अंबिकापुर@जिले के तीन विधानसभा में आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

Share


अंबिकापुर,16 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। आज 17 नवंबर को जिले की तीनों विधानसभा के 6 लाख 51 हजार 353 मतदाता लोकतंत्र को सशक्त बनाने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान दिवस से एक दिन पूर्व गुरुवार 16 नवंबर २०२३ को सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा हेतु मतदान दलों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सामग्री प्राप्ति उपरांत अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने मतदान कर्मियों को रवाना करने के दौरान उनसे बसों में मिलकर शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन का समय हर अधिकारी-कर्मचारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय और यह गर्व का भी समय है कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर निर्वाचन कराने की जिम्मेदारी मिलती है। अपने कार्यों का निष्ठापूर्ण ढंग से सम्पादन कर निर्वाचन में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के कर्तव्य के साथ ही बदलते मौसम के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। जो मतदान कर्मी पहली बार वोटिंग कराने जा रहे हैं, उन्हें संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कराना बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, यह ऐसा अनुभव है, जो ताउम्र याद रहता है। एसपी ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान केंद्र में की गई हैं, यदि किसी भी तरह की आवश्यकता या समस्या होती है, तो तुरंत सेक्टर अधिकारियों को सूचना दें। प्रशासन द्वारा तत्काल सहायता की जायेगी। इस मौके पर कलेक्टर-एसपी ने ताली बजाकर मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
जिले की जानकारी
जिले में 651353 मतदाता हैं जिसमें जिले में कुल 329267 महिला मतदाता, 322069 पुरूष मतदाता एवं 17 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। युवा मतदाताओं की संख्या कुल 180144 है जिसमें 18-19 आयु वर्ग के 24287 एवं 20-29 आयु वर्ग के 155857 मतदाता शामिल हैं।
विधानसभावार मतदान केन्द्र
जिले की तीनों विधानसभा में कुल 781 मतदान केन्द्र हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 9 लुण्ड्रा में 254, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 282 जिसमें 1 मतदान केंद्र गेतरा सूरजपुर जिले के अंतर्गत आता है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 245 मतदान केन्द्र, शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 भटगांव के अंतर्गत जिले के 6 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में प्रत्येक विधानसभा वार 10-10 संगवारी, 01-01 दिव्यांग एवं 01-01 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
3750 अधिकारी- कर्मचारियों
की लगाई गई ड्यूटी
जिले में मतदान का समय सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है। निर्वाचन कार्य हेतु जिले में 91 सेक्टर अधिकारी, 786 मतदान केंद्रों के लिए 786 पीठासीन अधिकारी, 786 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 786 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 786 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचन कार्य में कुल 3750 अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
संगवारी मतदान केंद्र में वोटिंग कराएंगी महिला मतदान कर्मी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने आज मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज, अम्बिकापुर में संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर कुन्दन ने महिला मतदान कर्मियों से प्राप्त मतदान सामग्रियों का समुचित मिलान कराने, आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने आदि पर चर्चा की। सभी महिला मतदान कर्मी अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही उत्साहित और खुश नजर आईं। पीठासीन अधिकारी आदिलता सोनवानी ने कहा कि निश्चित रूप से संगवारी मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और इस जिम्मेदारी के लिए हम बेहद उत्साहित भी हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply