कोरबा,15 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को घंटा घर में आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने भूपेश बघेल पर भी निशाने साधे । ओपन थिएटर घंटाघर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने रमन के नेतृत्व में विकसित राज्य बनाया था पर कांग्रेस इन पांच सालों में राज्य के विकास को पंद्रह साल पीछे धकेल दिया है । राज्य में सरकार बना दीजिए, हम राज्य को शिक्षा का हब बनाएंगे। एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे । उन्होंने कहा के भाजपा सरकार प्रदेश में घोटाला करने वालों को नही बख्शेगी । कांग्रेस ने पिछले चुनाव में शराब को लेकर जो बंद करने की कसमें खाई थी उसमे पूर्ण रूप से विफल हुए । वहीं बेरोजगारी भाा के नाम पर युवाओं को गुमराह किया। इस सरकार ने मंडी टैक्स बढ़ा दिया ,पेंशन नही दिया। प्रति वर्ष चार सिलेंडर देना था वह भी नही दिया सिर्फ बड़ी बड़ी बातें की पर जमीनी हकीकत में कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से विफल रही । एक बार भाजपा में पुनः विश्वास कर भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाएं ,हम वादा करते है की भाजपा पुनः सरकार में आने पर सभी वादों एवं योजनाओं को पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा के जिले में हाथियों का आवागमन बहुत अधिक होने से यहढ्ढ जान माल की भी हानि हो रही है ,जिसे देखते हुए भाजपा का प्रदेश में सरकार बनते ही हाथियो के हमले से मौत पर 7 लाख 50 हजार की अनुग्रह राशि दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भूपेश काका के राज में आए दिन माताओं बहनों के साथ अन्याय और अत्याचार होता आया है। हमने गारंटी दी है कि कमल की सरकार बनने पर महतारी वंदना योजना के तहत हर माता बहनों को 12 हजार रुपया प्रति माह दिया जाएगा। भूपेश काका को मालूम है कि वे आने वाले नहीं हैं, इसलिए उन्होंने कुछ ज्यादा देने की घोषणा कर दी ,लेकिन जिनकी खुद की कोई गारंटी ना हो उसकी गारंटी को भला कौन मानेगा? इस चुनाव में एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ कांग्रेस है । कांग्रेस का मतलब है विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार और आपके हकों पर डाका डालना। भाजपा का मतलब है विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, विकास की सरकार, महिला सशक्तिकरण करने वाली सरकार, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार और अनुसूचित जनजाति के भाइयों-बहनों को मुख्यधारा में खड़ा करने वाली सरकार। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश में घोटाले पर घोटाला किया है। हजारों करोड़ के घोटाले करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है। यहां तक कि गोबर घोटाला करने का काम भी इन्होंने ही किया । जो वादा किया था कांग्रेस सरकार ने नहीं निभाया । आखिर में श्री शाह ने कहा के इस बार तीन बार दिवाली मनाएंगे । एक दिवाली आप मना चुके हैं। दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को अपने प्रत्याशी की जीत और भाजपा की सरकार बनने पर मनाएंगे। तीसरी दिवाली 22 जनवरी को रामलल्ला के प्राण प्रतिष्ठा पर मनाई जाएगी साथ ही कहा कि आप सबको प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अयोध्या की बारी-बारी निशुल्क यात्रा भी कराई जाएगी। गृहमंत्री के आम सभा में 15000 से अधिक संख्या में लोग सम्मिलित हुए ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …