सोनहत,@क्या भरतपुर-सोनहत के मतदाता दोनों मुख्य राजनीतिक दल के जुमलेबाजी से हो चुकी है त्रस्त?

Share

क्या तीसरे विकल्प को साधने की है तैयारी?
-रवि सिंह-
सोनहत,15 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। अजब गजब चुनाव किसी की भाषा शैली बेलगाम तो किसी को नाच गाने का रहा है शौक। आइए जानते हैं विधान सभा चुनाव 2023 के हालात विधानसभा क्र01 मतलब भरतपुर सोनहत जिसके हालिया हालात और बेतुकी जुमलेबाज़ी से यहां के मतदाता हैं दिग्भ्रमित।किसी को उसी के मतदाता इस वजह से खदेड़ कर बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं क्योंकि मुख्य मंत्री के बड़बोले युवराज ने क्षेत्र में ज्यादा विकाश कर डाला है।मतलब विकास पुरुष।वहीं अगर अन्यत्र क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाने भरतपुर सोनहत विधानसभा आईं मंत्री महोदया की जुबानी बयान बाजी और तमाम घोषणाएं यहां मतदाताओं को सिर्फ बेतुका मजाक सा लग रहा है।उक्त भाजपा प्रत्याशी जिस तरह बिना किसी ठोस आधार के रेल लाईन,जिले की सौगात जैसे जुमलों की बरसात करके तीर और तुक्कों से जीतने की जुगत में हैं।उन्हें शायद 3 तारीख के बाद भारी निराशा का सामना न करना पड़ जाए।मतदाताओं की राय की बात करें तो विधानसभा के बुद्धिजीवी और जागरूक लोगों का कहना है की अंबिकापुर बरवाडीह रेल लाईन को जहां कई दशक लग गए वो रेल परियोजना आज भी जस की तस है तो यह घोषणा में कितना दम है अंदाजा लगाया जा सकता है।पçलक पोल से यह भी जानकारी मिली की चांग बखार जिला बनाने की हवा हवाई घोषणा भी इतनी पुख्ता नही है।जिसे घोषणा पत्र में भी शामिल नहीं किया गया।तो कहा जा सकता है की दोनो प्रमुख्य दल के प्रत्याशियों की बातें भरतपुर सोनहत विधानसभा के मतदाताओं को सिर्फ छलावा और कुर्सी की चुनावी चालबाजी ही मानकर चल रहे हैं।हालांकि यहां के मतदाताओं में यह भी चर्चा का विषय है की भाजपा प्रत्याशी को उनके विधानसभा में कार्यकर्ता नही मिल रहे हैं क्या जो सूरजपुर अंबिकापुर और मध्य प्रदेश से सपोर्टर और कार्यकर्ताओं का सहयोग लेना पड़ रहा है।इन सभी पहलुओं के बाद अब अगर मान भी लिया जाए तो यहां के मतदाताओं का अंतिम विकल्प क्या होगा।क्या क्षेत्र में लंबे समय से साफ सुथरी राजनीतिक छवि और आमजन के लिए सहज सरल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आदिवासी वर्ग के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम को अपना नेतृत्व सौंपने की कगार पर है।और क्या इन मदाताओं के आलावा पिछले चुनाव के बढ़ते सम्मानजनक आंकड़ों से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी अपना दमखम दिखाने में कामयाब रहेगी।17 नवंबर में ज्यादा वक्त नहीं क्या उसी दिवस परिणाम का आधा पिख्र साफ हो जाएगा की आखिर भरतपुर सोनहत की आमजनता ने किसे हीरो माना है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply