Breaking News

अम्बिकापुर,@चुनाव प्रचार की शुरू में ब्रेक,आज से प्रत्याशी घर-घर जाकर करेंगे मतदान के अपील

Share

अम्बिकापुर,15 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का चुनाव प्रचार बुधवार की शाम से थम गया। गुरुवार को प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं से घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। पिछले कई दिनों से सरगुजा के तीनों विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार काफी जोरों से चल रहा था।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के 48 घंटों के भीतर कोई भी प्रत्याशी किसी स्थान पर सभा कर लोगों से वोट नहीं मांग सकंगे। चुनाव प्रचार में लगे विभिन्न प्रत्याशियों के वाहनों पर लगे भोंपू प्रचार का समय भी बुधवार की शाम छह बजे खत्म हो गया। इसको लेकर प्रचार के आखिरी दिन सडक¸ों पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ता प्रचार- प्रसार में पूरा जोश फूंक दिया। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम दिन प्रचार वाहन दौड़ती रही। शाम छह बजे के बाद लोगों को चुनावी शोर से राहत मिली। सरगुजा के तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव 17 नवंबर को होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। गुरुवार को शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से मतदान दालों को रवाना किया जाएगा। तीनों विधानसभा सीट के लिए कुल 786 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!