-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,14 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आकाश जायसवाल ने प्रेस वार्ता आयोजन कर कहा कि हम अन्य दलों की तुलना में कॉपी नहीं करके हम उन लोगों को जिनका हमने एजेंट के लिए बोला गया था उन्हें हम फील्ड पर भेज रहे हैं और उनको फील्ड वर्क दिया जा रहा है तो यह सूचना मैं आप लोगों को देना चाहता हूं कि हम पूरे 228 पोलिंग केंद्र में कोई भी एजेंट नियुक्त नहीं कर रहे हैं हमें पूरा विश्वास है मतदान पर पूरा विश्वास है हमारे भारत देश के मतदाताओं पर जिन पार्टियों को निर्वाचन पर भरोसा नहीं है वह बिल्कुल एजेंट नियुक्त करें हमें पूरा विश्वास है कहां के आम लोगों को दोनों पार्टियों ने मजाक बना रखा है देखा कि जब चुनाव हार रहे तो लोक लुभावन घोषणा कर रहे अब घोषणा से क्या समझा जाये यदि दोनों पार्टी सही है तो इन्हें अपने घोषणा पत्र में विस्वास नही जो अब हट कर वोट के लिए चुनावी स्टंट कर रहे । हमने पूरा बैकुंठपुर कोरिया जिला देखा है आज देखी कि आज लोकतंत्र का मजाक किस तरह से उड़ाया जा रहा है आज यह दोनों पार्टियों बैकुंठपुर में इतने सालों से राज करने के बाद भी आज इनको यह क्या जरूरत पड़ी है कि यह साड़ी कंबल पैसा दारू मुर्गा पर निर्भर है मैं पूछना चाहता हूं कि कहां थे आप 5 साल अगर आपने काम किया होता तो आपको यह करने की नौबत नहीं आती हमारे पास वीडियो है हमारे पास प्रूफ है लोगों के पास रात को जाकर के उनको भड़काने की कोशिश की जा रही है यह हम किस सदी में जी रहे हैं और आज आप सबको मैं बोलना चाहता हूं कि इस पर विचार करना चाहिए कि इन लोगों ने हमेशा से यह करते आये है और आज भी यह वही दोहरा रहे हैं लेकिन जनता मूर्ख नहीं है । हमारे पास कांग्रेस पार्टी के द्वारा नगर में पैसा बांटने की शिकायत व फुटेज है इसको आप किस रूप में देखते हैं कि चुनाव के समय इस तरह की बात कही जा रही है यह जो आचार संहिता का उल्लंघन है कांग्रेस कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है मैं आपको बताता हूं कि यह सारे लोग लुभावने वादे हैं चुनाव का समय हैं कहां थे यह लोग जब जनता ने इन्हें बहुमत देकर सरकार बनाने दिया आज जब भ्रष्टाचार में इनको पता है कि कुर्सी हिल गई है उनकी जमीन जा चुकी है छाीसगढ़ से तो इनके बड़ी-बड़ी बातें इनको याद आ रही है जनता बहुत समझदार हैं । कोरिया जिला वासियों से मिलने के लिए मै जहा जहा जाता हूं हर गांव में इतनी बुरी स्थिति है पूरे जिले की हालत खराब कर रखी है दोनों पार्टी के नेताओं में खास कर साा पार्टी के रिस्पेक्ट मैडम सिंह देव जी से मैं पूछना चाहता हूं आप सबके माध्यम से कि क्यों नहीं गई वह किसी के पास आज जन-जन के मन में सवाल है किसी के पास इसका जवाब नही ,वर्तमान विधायक का दौरा नहीं हुआ है कोई भी आप जाकर पूछे ग्रामीण इलाकों में उन्होंने दौरा क्यो नहीं किया लोगों की समस्याएं क्यो सुनी ही नहीं ।वही आज जहां से पूर्व मंत्री राजवाड़े जी लड़ रहे हैं मैं आज पूछता हूं कि उनका खुद का निजी ग्राम वहां का विकास जाकर के वह देखें पूरे कोरिया जिला की चाबी उनको फिर से कैसे दे दी जाए यह सवाल आज पूरी जनता पूछ रही है आज मैं सब की आवाज हूं मैं आपसे बोलना चाहता हूं जो अपने गांव का विकास नहीं कर पाए आज उनके गांव में छोटे-छोटे बच्चे जिनके सर पर भाजपा फूल छाप की टोपी है पैरों में चप्पल तक नहीं है बदन पर कपड़े तक नहीं है यह हाल है पूर्व मंत्री के ग्राम का । वह प्रदेश के मंत्री थे जब आप अपने आसपास ही नहीं देख पा रहे हैं तो आप पूरे कोरिया जिला को कैसे देखेंगे मैं पक्ष विपक्ष की बात नहीं करूंगा मैं कहूंगा कि आप पीछे जाइए संभाग की बात छोडि़ए सत्ता में रहते काग्रेस के जिला विभाजन की बात कीजिए कैसा जिला विभाजन किया आपने कौन खुशी हैं और जिला विभाजन से आज बचरा पोड़ी क्षेत्र के लोग जिला वहां राजस्व यहां क्या कांग्रेस ने सही किया है आपने बिना किसी सोचे समझे बिना किसी प्लानिंग के साथ लोगों से बात के बगैर जिला किसके लिए विभाजन कर दिया है जिले के लोग हैं ना जिले के लोगों से बात की जाती है क्या जिले के लोगों को प्राथमिकता होनी चाहिए इसमें सबसे पहले विचार जिले के लोगों की होनी चाहिए बिना उनके बिना उनके राय मशवरा के कोई भी ऐसे बड़े निर्णय नहीं होने चाहिए किन्तु काग्रेस केवल वोट के लिए आम जनता के बीच जाती है फिर पाँच वर्ष दिखेंगे नही जैसा अब के विधायक का हाल है आप सभी बिना भय के मतदान करे यह अपील की है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …