खूंटी@पड़ोसी राज्य से आदिवासियों के लिए मोदी आज शुरू करेंगे 25 हजार करोड़ का मिशन

Share


टार्गेट में होंगे सीजी-एमपी
खूंटी,14 नवम्बर 2023 (ए)।
जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मोदी पीएम पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) विकास मिशन” शुरू कर इसके तहत शुरू किये जाने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे।
मतदाताओं को रिझाने का तरीका..!
चुनावी राज्यों के सीमा पार पड़ोस के शहर में सभाएं करने की रणनीति के तहत पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखण्ड में आदिवासियों के लिए नई योजना घोषित करने जा रहे हैं। वे ऐसा अक्सर प्रचार के अंतिम दिन या फिर मतदान वाले दिन करते रहे हैं।
आज छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रचार थमने जा रहा है। जहां 17 नवंबर को मतदान होना है। इनमें छत्तीसगढ़ की 70 सीटे शामिल हैं। और आदिवासी बहुल कुल 29 सीटें हैं।
पीएम मोदी कल, जनजातिय गौरव दिवस के मौके पर सीमावर्ती रांची और खूंटी जिले में सभा करेंगे। इस दौरान वे देश भर के लिए 25 हजार करोड़ की “पीएम पीवीटीजी योजना” लांच कर रहे हैं।
क्या है पीएम
पीवीटीजी योजना?
पीएम-पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन कार्यक्रम का उद्देश्य कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। देश के 18 राज्यों के 220 जिलों के 22544 गांवों में 75 आदिम जाति के 28 लाख लोग रहते हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply