अंबिकापुर@वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से आमजन जान सकते हैं मतदान प्रतिशत की स्थिति

Share

अंबिकापुर,13 नवंबर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में वोटर टर्नआउट एप काफी मददगार साबित हुई और अब द्वितीय चरण में भी वोटर टर्नआउट एप का इस्तेमाल कर आम नागरिक मतदान की विधानसभावार अपडेटेड जानकारी हासिल कर सकते हैं। वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर मतदान के दिन 17 नवंबर को पल-प्रतिपल जिले का मतदान प्रतिशत देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छाीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं। द्धह्लह्लश्चह्य://श्चद्यड्ड4.द्दशशद्दद्यद्ग.ष्शद्व/ह्यह्लशह्म्द्ग/ड्डश्चश्चह्य/स्रद्गह्लड्डद्बद्यह्य?द्बस्र=द्बठ्ठ.द्दश1.द्गष्द्ब.श्चशद्यद्यह्लह्वह्म्ठ्ठशह्वह्ल&द्धद्य=द्गठ्ठट्ठढ्ढहृ इस लिंक पर जाकर एप डाउनलोड की जा सकती है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply