कोरबा,@गृहलक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा 15 हजार

Share

कोरबा,13 नवम्बर 2023 घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रेसवार्ता लेते हुए पत्रकारों को प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए घोषणा “गृह लक्ष्मी योजना”के बारे में जानकारी देते हुए कहा के, प्रदेश में आगामी कांग्रेस की सरकार बनते ही इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक महिलाओं को 15000 रुपए प्रतिवर्ष दिए जायेंगे । उन्होंने बताया के गृह लक्ष्मी योजना में प्रत्येक महिला को बगैर लाइन लगे ,बगैर किसी कागजी पेचीदगियों एवं परेशानियों के यह राशि प्रत्येक वर्ष उनके खाते में पहुंच जाया करेगा, जिस प्रकार पिछले कार्यकाल में कांग्रेस सरकार में आते ही किसानों का कर्ज 15 दिनों के अंदर माफ कर दिया गया था, ठीक उसी प्रकार इस गृह लक्ष्मी योजना को भी लागू किया जाएगा । यह योजना पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए चालू किया जायेगा,जिसे प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 15 दिनों के अंदर प्रारंभ किया जाएगा। श्री जयसिंह अग्रवाल ने इस दौरान प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र के विभिन्न योजनाओं को लेकर पत्रकारों से चर्चा की ,साथ ही यह भी बताया के उनके विधानसभा क्षेत्र में जो पानी, बिजली, सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा की समस्याएं थी वह उनके 15 साल के कार्यकाल में लगभग पूरा कर लिया गया है और जो भी थोड़ा बहुत कार्य बाकी है, वह भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा ।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!