बैकुण्ठपुर@किसानों के साथ कर्मचारियों का भी भाजपा ने घोषणा पत्र में रखा ध्यान:शैलेश शिवहरे

Share

  • महिलाओं सहित भूमिहीन लोगों को भी देगी भाजपा सम्मान,अनियमित कर्मचारी भी होंगे लाभान्वित। 
  • भाजपा का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के लिए सभी वर्गों को ध्यान में रखकर हुआ तैयार।
  • सरकार आई तो सारी घोषणाएं होंगीं पूरी,कोई घोषणा नहीं रहेगी अधूरी क्योकि मोदी की गारंटी है।
  • गरीब का ख्याल मोदी जी की है गारंटी,पांच साल मुफ्त चावल की देकर कोई भूखा न रहे यह है मोदी जी का ही संकल्प।
  • कांग्रेस की पिछली घोषणा पत्र ही साबित हुई झूठ का पुलिंदा, आधे से ज्यादा वादे पूरा करने से मुकर चुकी कांग्रेस सरकार।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 10 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। भाजपा ने 178 बिंदुओं में अपना संकल्प पत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए जारी किया है। 178 घोषणाओं में जिसे भाजपा ने अपना संकल्प कहा है और उसे पूरा करने की भाजपा ने गारंटी ली है जिसे मोदी जी की गारंटी कहा गया है को लेकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने अपना बयान जारी किया है और उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र जिसे संकल्प पत्र और मोदी जी की गारंटी कहा गया है को लेकर उन्होंने कहा है की भाजपा का संकल्प पत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में जाकर वहां के लोगों से मिलकर उनकी मांगों के अनुरूप तैयार किया गया है जिसमे 178 बिंदुओं में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर संकल्प लिया है।
शैलेश शिवहरे ने आगे कहा की प्रदेश के चुनाव के लिए भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह किसी एक वर्ग के लाभ तक सीमित नहीं है संकल्प पत्र में किसान का भी पूरा ध्यान रखा गया है जो कांग्रेस की घोषणा पत्र के अनुसार देखा जाए तो अधिक लाभ देने वाला संकल्प है वहीं गरीब वर्ग,मजदूर वर्ग,नियमित कर्मचारी वर्ग, अनियमित कर्मचारी वर्ग, पंचायत सचिव, स्कूलों के सफाई कर्मरचारियो, मितानिनों, विवाहित महिलाओं, वृद्धजनों, निराश्रितों, दिव्यांग जनों, बीमारी से ग्रसित किसी व्यक्ति सहित बेरोजगार नवयुवकों सभी का ध्यान रखा गया है। घोषणा पत्र में भाजपा का संकल्प है की यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो सभी संकल्प पूरे किए जायेंगे कोई भी संकल्प अधूरा नहीं रहेगा यह भाजपा का वादा है मोदी जी की गारंटी है। प्रदेश में वैसे भी वर्तमान सरकार का कार्यकाल प्रदेश वासियों ने देख लिया है, बड़ी बड़ी घोषणा करके आने वाली सरकार में आने वाली कांग्रेस अपनी पूर्व की ही घोषणाएं पूरी नहीं कर पाई और पूरे पांच साल कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की लड़ाई देखी गई वहीं विधायकों की परेड दिल्ली कराई जाती रही, प्रदेश के विधायक कांग्रेस के या तो मुख्यमंत्री बनाने और बचाने दिल्ली में डटे रहे या देश भर के चुनावों में जाकर प्रचार करते रहे अपने क्षेत्र से वह नदारद रहे जो इस सरकार की सबसे बड़ी विफलता है क्योंकि जरूरत में अपने विधायक को लोगों ने अपने बीच कम ही पाया। भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर शैलेश शिवहरे ने लोगों से अपील करते हुए डबल इंजन की सरकार प्रदेश में स्थापित हो इसके लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही है। भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर शैलेश शिवहरे ने यह भी कहा की यह संकल्प मोदी जी की गारंटी है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बन भी रही है ऐसे में बैकुंठपुर से भी हमे विधायक चुनकर भाजपा का भेजना है जिससे बैकुंठपुर का भी विकास तेजी से हो सके जिसे कहीं न कहीं जिला विभाजित कर वर्तमान सरकार और विधायक ने अवरुद्ध करने का प्रयास किया है। शैलेश शिवहरे ने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर विस्तार से बताया और इसे प्रदेश वासियों के प्रत्येक वर्ग के लिए लाभप्रद घोषणा बताया।
किसानों को मिलेगा उनके उपज का उचित मूल्य, धान 3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल की होगी खरीदी,एक साथ होगा भुगतान,दो वर्ष के बकाया बोनस का भी 25 दिसंबर को ही होगा भुगतान
शैलेश शिवहरे ने बताया की किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य पहला संकल्प है भाजपा का, धान अब 21 क्विंटल वह भी 3100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जायेगा,किसानों को एकमुश्त धान के समर्थन मूल्य का भुगतान किया जाएगा,अब किस्तों में भुगतान नहीं होगा,किसानों को उनके खरीफ फसल के वर्ष 2016,2017 व 2017,2018 के धान के बकाया बोनस राशि का भुगतान 300के दर से 25 दिसंबर को इसी वर्ष कर दिया जाएगा। किसानों के लिए यह अति महत्वपूर्ण घोषणा है जो भाजपा का संकल्प है।  किसान समृद्धि भाजपा के संकल्प का सबसे पहला बिंदु है। कांग्रेस एक तरफ कई किस्तों में धान के मूल्य का भुगतान करती है वहीं वह पिछले बकाया बोनस के भुगतान की बात करके भी मुकर चुकी है,इसलिए भाजपा का संकल्प किसानो के हित के पक्ष में जारी किया गया है।
नियमित कर्मचारी,पंचायत सचिव,अनियमित कर्मचारियों,पुलिसकर्मियों, सहायक शिक्षकों,मितानिनों,सफाई कर्मचारियों का भी संकल्प पत्र में रखा गया है ध्यान
शैलेश शिवहरे ने बताया की भाजपा ने संकल्प पत्र में किसी एक वर्ग के लिए ही घोषणा नहीं की है,किसानों के अलावा अब कर्मचारी भी प्रदेश के भाजपा शासन काल में समृद्ध होंगे और उन्हे हड़ताल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी,प्रदेश में कर्मचारियों के लिए कई घोषणा करके सत्ता में आई कांग्रेस ने कर्मचारियों को पांच साल केवल ठगने का काम किया,मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के लिए भी हड़ताल करने मजबूर कर दिया और उनके वर्ष भर के महंगाई भत्ते को पचा लिया,कर्मचारी पांच साल सड़को पर हड़ताल करते नजर आए,आज तक के इतिहास में कभी कर्मचारी महंगाई भत्ते के लिए हड़ताल पर नहीं गया,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के लिए हड़ताल करना पड़ा वह भी उन्हे देय तिथि से न देकर लागू तिथि से दिया गया,अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात करके सत्ता में आने वाली कांग्रेस अनियमित कर्मचारियों को नियमित नहीं कर सकी मुकर गई, सफाई कर्मचारी स्कूल के नाराज हैं,मितानिन नाराज हैं,सहायक शिक्षक नाराज हैं पांच साल हड़ताल करते रहे, पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश की बाट जोहते रह गए। कुल मिलाकर वर्तमान सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार साबित हुई, भाजपा के संकल्प का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की भाजपा सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति मामला दूर करने का संकल्प ले चुकी है,कर्मचारियों को समय पर क्रमोन्नति मिलेगी,महंगाई भत्ता केंद्र के समान तत्काल दिया जाएगा,पंचायत सचिव नियमित होंगे साथ ही उन्हे पूर्व के एरियर्स का उनके सीपीएफ खातों में समायोजन होगा,पुलिसकर्मियों के लिए भी योजना है,अनियमित कर्मचारी अपने हित का निर्णय खुद लेंगे उनके लिए कमेटी बनेगी जिसमे वह या उनके संघ सदस्य सदस्य होंगे,कर्मचारियों की समस्याओं सहित उनकी मांगों के निराकरण के लिए 100 दिवस के भीतर कमेटी बनेगी, स्कूल सफाई कर्मियों का मानदेय 50 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा,मितानिन भी लाभांवित होंगी। कुल मिलाकर कर्मचारियों को लेकर भाजपा का संकल्प उनके समग्र हित अनुसार है जो उन्हे फायदा पहुंचाएगा। कर्मचारी ही किसान भी हैं इस तरह उन्हे किसान होने का भी फायदा मिलेगा और कर्मचारी होने का भी फायदा उनका दोहरा लाभ इस तरह तय होगा।
विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना अंतर्गत मिलेगा 1000 रुपए प्रतिमाह,12000 वार्षिक
शैलेश शिवहरे ने बताया की भाजपा सहित मोदी जी का संकल्प है की अब महिलाएं भी सशक्त होंगी, उन्हे भी सम्मान मिलेगा भाजपा की सरकार बनते ही, प्रदेश की विवाहित महिलाओं को अब 1000 प्रतिमाह राशि 12000 वार्षिक प्रदान किया जाएगा प्रदेश में सरकार भाजपा की बनते ही,यह अत्यंत महत्वपूर्ण घोषणा है। अब महिलाएं किसी के आगे हांथ फ़ैलाने मजबूर नहीं होंगी उन्हे उनका हक मिलेगा जो भाजपा की मोदी जी की गारंटी है। यह योजना प्रत्येक विवाहित महिला के लिए लागू होगा जो भाजपा का बड़ा संकल्प है।
भूमिहीन को मिलेगी 10000 प्रतिवर्ष की सहायता
प्रदेश के भूमिहीन लोगों के लिए भी भाजपा ने संकल्प लिया है,अब भूमिहीन प्रदेश वासी को 10000 प्रतिवर्ष की सहायता मिल सकेगी। कुल मिलाकर सभी का ध्यान भाजपा ने संकल्प पत्र में रखा है।
पांच साल मुफ्त अनाज,कोई भूखा न रहे यह मोदी जी पहले ही प्रदान कर रहे सुविधा
शैलेश शिवहरे ने कहा की मोदी जी ने पांच वर्ष के लिए पूरे देश में मुफ्त अनाज की घोषणा पहले की कर दी है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। देश में कोई भूखा न रहे इसके लिए उन्होंने पहले ही चावल के निर्यात पर पाबंदी लगा रखी है। मोदी जी देश हित और देश की सुरक्षा के लिए जितने गंभीर हैं उतने ही देशवासियों के लिए यह वह साबित करते चले आ रहे हैं।बीमार का होगा मुफ्त इलाज
अब गंभीर बीमारी के इलाज में भी सुविधा सरकार प्रदान करेगी,अब हमारे इलाज वाले बाबा भईयालाल राजवाड़े के लिए बीमार लोगों का इलाज करा पाना और आसान होगा क्योंकि अब उनके साथ मोदी जी की गारंटी होगी जो उन्हे पहले से ज्यादा सहायक साबित होगी,हमे बैकुंठपुर से इलाज वाले बाबा को ही चुनना है यह उन्होंने अपील की है।
बेरोजगार को मिलेगा रोजगार,रोजगार के लिए मिलेगा कम ब्याज दर पर कर्ज भी
भाजपा की गारंटी में शासकीय नौकरी के लिए भी वादे की बात शैलेश शिवहरे ने बताई,शिक्षकों के रिक्त पद भरे जायेंगे, कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा यह गारंटी भाजपा की है।
कांग्रेस अपने वादों से मुकर कर बता चुकी वह फिर से वादा खिलाफी से बाज नहीं आने वाली
शैलेश शिवहरे ने यह भी कहा की भाजपा 178 गारंटी के साथ चुनाव लड़ रही है वहीं कांग्रेस 20 वादे के साथ मैदान में है, कांग्रेस वही वादे कर के मैदान में है जो वह पिछले चुनाव में करके भी पूरा नहीं कर सकी, कर्मचारियों और महिलाओं के लिए कांग्रेस की कोई सोच नहीं है जो घोषणा में साफ देखा जा सकता है,महिला समूहों का ऋण माफ वह पिछली बार भी करके सरकार में आए थे, दो वर्ष के धान का बोनस उनका वादा था, अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण उनका वादा था,सफाई कर्मचारियों मितानिनों के लिए उनका वादा था शराब बंदी उनका वादा था, कर्ज माफी भी आधी अधूरी की गई फिर उनका वादा है जो फिर वह पूरा नहीं करने वाले इसलिए भाजपा को चुनना है और प्रदेश के हर वर्ग के लिए सोचने वाली सरकार बनानी है। शैलेश शिवहरे ने यह भी कहा की 178 संकल्प में सभी का बखान कर पाना मुश्किल है लेकिन सभी संकल्प पूरा होगा यह भाजपा और मोदी जी का वादा है। भाजपा से भईयालाल राजवाड़े इलाज वाले बाबा को चुनाव में जीत दिलाने उन्होंने लोगों से अपील की।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!