बैकुण्ठपुर@आत्मानंद विद्यालय में भर्ती के नाम पर पैसे की मांग करने वाले के विरुद्ध हुई शिकायत

Share

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया अभी है स्थगित
-रवि सिंह-

बैकुण्ठपुर,09 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों मे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें आदर्श आचार संहिता लगने के कारण उक्त भर्ती की कार्यवाही स्थगित है। इस कार्यालय को सूचना प्राप्त हुई है कि अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा मो.न. 8981752810 एवं मेल आई.डी. 222. द्मशह्म्ड्ढड्ड. द्दश1.द्बठ्ठ क्द्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व के माध्यम से फर्जी तरीके से आवेदकों को उनके चयन, नियुक्ति आदेश एवं पैसे की लेनदेन हेतु सम्पर्क किया जा रहा है जो इस कार्यालय से संबंधित नही है। अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कोरबा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के भर्ती से संबंधित सूचना जिले के अधिकृत वेबसाईट 222.द्मशह्म्ड्ढड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ मे अपलोड की जाएगी। इसके अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से आपको भर्ती हेतु किसी भी प्रकार से सम्पर्क किया जाता है और उनके झांसे में आकर आपका आर्थिक नुकसान होता है तो इसमें इस कार्यालय की कोई जवाबदारी नही होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply