Breaking News

सूरजपुर@सुविधा केंद्र में डाक मतपत्र से मतदान कर्मियों ने किया मताधिकार का उपयोग

Share

सूरजपुर,्र09 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले से संबंधित पात्र मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण स्थल में ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान सुविधा केंद्र में कराया गया। जिसके अंतर्गत प्रेमनगर (04) , भटगांव (05) व प्रतापपुर (06) के लोगों ने डाक मतपत्र के माध्यम से आज द्वितीय दिवस के दिन अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 नवंबर की स्थिति में 855 मताधिकार का उपयोग किया गया था। मतदान कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने के लिये विधानसभा क्षेत्र भटगांव(05) व प्रतापपुर(06) में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर (08, 09 व 10 नवंबर तक), विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) व प्रतापपुर(06) में शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर (08,09 व 10 नवंबर तक), विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर(04) व भटगांव(05) के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर( 08 व 09 नवंबर) सुविधा केंद्र जिला मुख्यालय में बनाया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!