सूरजपुर,09 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। स्थैतिक निगरानी चेक पोस्ट अजब नगर थाना जयनगर जिला-सूरजपुर छ.ग. के मेन रोड पर एक वाहन की चेकिंग की गई, जिसके अंदर दो पार्टियों के हैण्डबिल, पापलेट, इत्यादि प्रचार सामग्री प्राप्त हुई। जब चालक से वाहन के परमिशन की कॉपी मांगी गई तो चालक वाहन की अनुमति की कॉपी प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। जिस पर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा विधिवत कार्रवाई की गई।
