अंबिकापुर,@मिलरों को विभिन्न मदों की राशि का तीन वर्ष से भुगतान नहीं,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

अंबिकापुर,09 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। राइस मिलरों को विभिन्न मदों का भुगतान तीन वर्ष से नहीं किया गया है। ऐसे में मिलर बैंक गारंटी देने में असमर्थ हैं। सरगुजा राइस मिलर्स एसोसिएशन छाीसगढ़ के अध्यक्ष ने ऐसे में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के लिए मिलरों द्वारा अनुबंध पर संशय व्यक्त किया है।
सरगुजा कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उक्ताशय का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में शासन की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। इस योजना में मिलरों का योगदान प्रमुख होता है। जिले के समस्त मिलर कस्टम मिलिंग हेतु तैयार हैं एवं पंजीयन भी करा रहे हैं परंतु शासन की नीति के तहत अनुबंध उपरांत धान उठाव हेतु बैंक गारंटी उन्हें देनी होती है। इसके लिए उन्हें 15 से 25 प्रतिशत की प्रतिभूति राशि बैंक को जमा करनी पड़ती है, इसके बाद बैंक की ओर से बैंक गारंटी जारी किया जाता है। एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील अग्रवाल सहित अन्य ने बताया है कि विगत तीन वर्षों से मिलरों को विभिन्न मदों का भुगतान मार्कफेड नहीं किया है। कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि उन्हें शेष भुगतान कराया जाए ताकि वे बैंक गारंटी बनाकर अनुबंध का कार्य प्रारंभ कर सकंे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply