अंबिकापुर,09 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर से लगे शंकरघाट के पास गुरुवार की सुबह कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग में जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कंटेनर को जत कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पंकज एक्का (32) अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीके 2386 में सवार होकर गुरुवार की सुबह शंकरघाट की ओर काम करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान संजय पार्क के पास राजपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 08 डलू 5566 की चपेट में वह आ गया। दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टि में मोटरसाइकिल सवार का गलत दिशा में जाना सामने आया है। हादसे में बाइक सवार पंकज एक्का के सिर में गंभीर चोटें आईं थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद कंटेनर को छोडक¸र चालक फरार हो गया। यातायात पुलिस ने ट्रेलर को जत कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है।
