अंबिकापुर,09 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। आगामी विधानसभा चुनावों के पूर्व पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित थाना, चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में केंद्रीय बलों के ठहरने की अद्यतन व्यवस्था सहित, संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केंद्रीय बलों को तैनाती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सभी थाना-चौकी प्रभारियों को त्योहार पूर्व होने वाली भीड़ को देखते हुए लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई।
आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित थाना व चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर एएसपी पुपलेश कुमार ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर अभी तक की स्थिति में थानावार की गई कार्रवाई के बारे में अद्यतन जानकारी दी। एसपी ने कहा कि सभी थाना, चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, वारंट तामिली पर जोर देते हुए अधिकाधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव हेतु प्राप्त केंद्रीय बलों के ठहरने की उचित व्यवस्था सहित संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती कर लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन करने कहा। वहीं आम नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण मिले, इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। एसपी ने जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात निगरानी दल को अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने कहा एवं कर्तव्यों के निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एसपी ने कहा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों वाले असामजिक तत्व, गुंडा बदमाशों एवं आदतन अपराधियों पर नजर रखनी है। अगर कोई अनैतिक कार्यों में शामिल होना पाया जाता है, तो उस पर सतत वैधानिक कार्रवाई की जाए। आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को भीड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने कहा गया। शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों में स्थाई पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों की सतत जांच करने कहा गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …