रायपुर,भिलाई और दल्ली राजहरा में पड़े छापे.
सुरेश घिंघानी के घर सुबह 4 गाडि़य़यों में पहुंची ईडी की टीम
रायपुर,08 नवम्बर 2023 (ए)। प्रदेश में आज फिर ईडी और आईटी की टीम ने तीन जिलों में दबिश दी है। राजधानी रायपुर, भिलाई और बालोद जिले के दल्ली राजहरा में ईडी और आईटी की टीम पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के पदमनाभपुर स्थित घिंघानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर सुबह 4 गाडिय़ों में ईडी की टीम पहुंची। वहीं घिंघानी के पुत्र को लेकर एक गाड़ी उनके गोदाम पहुंची जहां ईडी की टीम छान बिन कर रही है।
भिलाई में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुर्ग और पदुम नगर स्थित घर पर लगातार दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बालोद जिले के दल्ली राजहरा स्थित देव मानिंग के संचालक सौरभ जैन के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी है।
पटाखा कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की दबिश
भिलाई में एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है। ईडी के अफसर 4 गाडि़यों में भिलाई के पदुमनगर स्थित धींगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश धींगानी के घर पहुंचे। कुछ देर जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद ईडी की टीम सुरेश धींगानी के बेटे विवेक धींगानी को गाड़ी में बिठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम विवेक धींगानी को लेकर वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गई है।भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर ईडी की कार्यवाही जारी है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इस परिवार की रायपुर के पंडरी में भी पटाखे की दुकान है। धींगानी के ठिकानों पर ईडी ने महीने भर में दूसरी बार छापेमारी की है।
माइनिंग कारोबारी के रायपुर-बालोद स्थित घर-कार्यालय में आयकर विभाग की दबिश
आयकर विभाग ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में अपनी छापामार कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में आईटी की टीम ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित देव माइनिंग कंपनी के कार्यालय में दबिश दी है। आईटी की इस औचक छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारियों में हड़कंम मच गया है।
सूत्रों ने बताया कि देव माइनिंग के मालिक सुमित लोढ़ा, सौरभ लोढ़ा का माइनिंग ट्रांसपोर्ट से जुड़ा लंबा बड़ा करोबार है। इनके रायपुर स्थित घर में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है। दोनों ही जगह आईटी की टीम ने सुबह-सुबह छापा मार कार्रवाई शुरू की है। रायपुर में भी सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा का मकान और कार्यालय है। यहां भी आईटी की टीम ने दबिश दी है। सुमित लोढ़ा स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के करीबी माने जाते हैं. दोनों भाइयों का करोड़ों का कारोबार है. डौंडी में भी बायो डीजल पंप है।
ट्रांसपोर्ट संचालक के यहां से जीएसटी टीम और ईडी ने जब्त किए दस्तावेज
जीएसटी और ईडी ने खरोरा के श्रीजीत ट्रांसपोर्ट के संचालक हरविंदर सिंह भाटिया उर्फ राजा भाटिया को भी घेरा। मिली जानकारी के अनुसार दोनों विंग के अफसर रात करीब आठ बजे भाटिया के घर और समीपस्थ ग्राम केसला स्थित ऑफिस में भी दबिश दी है । करीब छह घंटे की पड़ताल के बाद आधी रात डेढ़ बजे टीमें मोबाइल समेत बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्तकर लौट रही है । इस कारोबारी के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत कम समय में धनवान हुआ है।
मुझे लगा था पहले चरण का एक्जिट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा. लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ईडी को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे श्री सुरेश धिंगानी जी के यहाँ ईडी को भेज दिया है. पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है। छत्तीसगढि़यों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से.
सुबह पड़ी ईडी रेड पर भूपेश बघेल का ट्वीट
भिलाई में सुबह पड़ी ईडी रेड पर भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे लगा था पहले चरण का एक्जç¸ट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा. लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ईडी को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी जी के यहाँ श्वष्ठ को भेज दिया है.
पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है। छत्तीसगढç¸यों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से…।