नासा के सैटेलाइट ने दिखाई तस्वीरें
दिल्ली-एनसीआर में छाई जहरीले धुएं की चादर।
नासा की सैटेलाइट तस्वीर में दिखा पाकिस्तान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक प्रदूषण।
नई दिल्ली,08 नवम्बर 2023 (ए)। दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में प्रदूषण से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। नासा के वर्ल्डवाइड सैटेलाइट से भी तस्वीरें डराने वाली सामने आई हैं। इससे पता चल रहा है कि दिल्ली सहित आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ऊपर जहरीले धुएं को उजागर किया है।
सैटेलाइट इमेज बहुत ही डरावने वाली है। जहरीला धुआं पाकिस्तान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। इस क्षेत्र में प्रदूषण बहुत है।
दिल्ली-एनसीआर के ऊपर भी बहुत धुआं छाया है। यह तस्वीरें 8 नवंबर की है। वहीं, एक नवंबर की भी तस्वीर सामने आई है। जिसमें आज के मुकाबले कम जहरीला धुआं दिख रहा है। हालांकि हालात वैसे ही हैं। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले कई दिनों से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
नासा वर्ल्डव्यू के दृश्यों में भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई हुई दिखाई दी, जिससे दिल्ली के आसपास के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिए खराब हो गई।
आज का एक्यूआई
दिल्ली में बुधवार (8 नवंबर) को एक्यूआई 421 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। पड़ोसी गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 382, गुरुग्राम में 370, नोएडा में 348, ग्रेटर नोएडा में 474 और फरीदाबाद में 396 था।