सूरजपुर, 08 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। नवंविधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले से संबंधित पात्र मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण स्थल में ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान सुविधा केंद्र में कराया गया। जिसके अंतर्गत प्रेमनगर (04) से …. , भटगांव (05) से …. व प्रतापपुर (06) से …. लोगों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का किया उपयोग। मतदान कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने के लिये विधानसभा क्षेत्र भटगांव(05) व प्रतापपुर(06) में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर (08, 09 व 10 नवंबर तक), विधानसभा क्षेत्र प्रेम नगर (04) व प्रतापपुर(06) में शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर(08,09 व 10 नवंबर तक) , विधानसभा क्षेत्र प्रेम नगर(04) व भटगांव(05) के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर( 08 व 09 नवंबर) सुविधा केंद्र जिला मुख्यालय में बनाया गया है।
Check Also
रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित
Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …