- आरी और झाड़ू के प्रत्याशी खोल रहे हैं कांग्रेस बीजेपी की पोल।
- आरी और झाड़ू का प्रचार प्रसार कांग्रेस बीजेपी के मतों में ला सकता है गिरावट।
- गोंडवाना में शामिल हुए अरविंद सिंह लगातार मंचों से उधेड़ रहे हैं कांग्रेस बीजेपी की बखिया।
- आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आकाश जायसवाल का डोर ट्यूटर प्रचार शुरू।
- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर संजय कमरों घेर रहे हैं कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशियों को।
बैकुण्ठपुर 07 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा 2023 चुनाव में जहां लोग भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर मान रहे थे वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दोनों की समस्या बढ़ा दी है दोनों इस समय मतदाताओं को अपनी तरफ करने का प्रयास कर रहे हैं यह दोनों पार्टी के प्रत्याशी लगातार कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशीयों को घेर रहे हैं, जुबानी जंग शुरू हो चुकी है, भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशियों की गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा बखिया उधेड़ी जा रही है, भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी इस समय आदमी पार्टी के प्रत्याशी व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी से डरे हुए हैं माना जा रहा है कि इन दोनों प्रत्याशियों की तरफ यदि मतदाताओं का रुझान बढ़ा तो कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशियों की समस्या बढ़ जाएगी।
वैसे इसका उदाहरण पिछले चुनाव में देखने को भी मिला था जब जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ने सत्ताधारी दल के विधायक को लेकर एक तरफा हमला किया था तब फायदा कांग्रेस प्रत्याशी को मिला था वहीं इस बार वह खुद कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं और कांग्रेस पार्टी का बखान कर रहे हैं वहीं इस बार उनका काम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और आम आदमी पार्टी कर रही है और दोनो दलों को लेकर मुखर होकर विरोध कर रही है उनकी असफलताओं का बखान कर रही है। जोगी कांग्रेस के पूर्व चुनाव के प्रत्याशी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस भाजपा दोनो को धोने का काम किया था जिसका उन्हे फायदा भी मिला था लेकिन वह फायदा जीत में तो नहीं बदल सका उनकी लेकिन सत्ताधारी दल के विधायक की हार वह तय कर गए थे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कुछ मामलों में व्यक्तिगत भी हमलवार हो रही है जिसे लोग सही नहीं मान रहे हैं क्योंकि व्यक्तिगत आरोपों की जगह बात मुद्दे की ही लोग भी पसंद करते हैं और यह देखने को मिलता रहा है। शहरी क्षेत्र में पकड़ बनाने के चक्कर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने मूल मतदाताओं से भी किनारा करती नजर आ रही है जिसका भी नुकसान पार्टी को हो सकता है जो माना जा रहा है।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने आत्मानंद विद्यालय को लेकर लगाया वर्तमान सरकार पर आरोप,कहा कोई नया स्कूल नहीं पुराने का ही नाम बदलकर नया बनाया गया
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी आत्मानंद स्कूल को लेकर भी आरोप लगाया और कहा की कांग्रेस झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है,आत्मानंद स्कूल जिसे वह अपनी उपलब्धि बता रही है वह उसकी उपलब्धि नहीं है,पुराने स्कूलों को बंद कर नया नाम दे दिया गया है,नया स्कूल खुला होता तब उपलब्धि मानी जाती, जनता को कांग्रेस ठगने का काम कर रही है।
किसानों के हित की जितनी बात हो रही है किसानो की परेशानी उतनी ही धान खरीदी में दिखती है
गोंडवाना प्रवक्ताओं ने यह भी आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया की वह लगातार किसानों की हित की बात करती है जो झूठ है, धान खरीदी केंद्रों में किसान कितने परेशान रहते हैं यह किसी से छिपा नहीं है,किसान हितैसी बिलकुल नहीं है कांग्रेस सरकार यह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का आरोप है।
स्थानीय विधायक की कमियों की गिनती कराने में नहीं चूक रहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
स्थानीय विधायक की गलतियों की गिनती कराने में भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नहीं चूक रहा है,वह लगातार स्थानीय विधायक के द्वारा की गई गलतियों को हर मंच पर उजागर कर रहा है। जिला विभाजन,पटना नगर पंचायत को वह विधायक की गलती बता रहे हैं और उनका कहना है की एक तरफ जिले का विभाजन असंतुलित कर दिया गया कोरिया को छोटा हिस्सा दे दिया गया वहीं पटना को नगर पंचायत बनाने का प्रयास किया गया जबकि पटना में आज भी आबादी का अधिकांश हिस्सा कर अदा का पाने में सक्षम नहीं है।
आम आदमी पार्टी का डोर टू डोर प्रचार दो राजनीतिक पार्टियों के लिए बना परेशानी का सबब
प्रचार के मामले में सबसे अच्छा प्रचार आम आदमी पार्टी प्रत्याशी का प्रचार माना जा रहा है,वह घर घर द्वार द्वार प्रचार करने में ध्यान दे रहे हैं,वह किसी आरोप प्रत्यारोप की बजाए जनता से सीधा संवाद उनके द्वार पहुंचकर कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जो डॉक्टर भी हैं उनका प्रचार लोगों को पसंद भी आ रहा है वह शोर मचाकर मतदान की अपील करने की बजाए घर घर जाकर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं जिसका असर भी देखने को मिल रहा है और लोग उनके अंदाज से काफी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं। आम आदमी के प्रत्याशी का प्रचार अभियान सभी अन्य प्रत्याशियों के प्रचार अभियान से अलग हटकर व्यक्ति संपर्क पर आधारित है।