बिलासपुर-रायपुर,07 नवम्बर 2023 (ए)। केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह-सुबह सोम गु्रप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। भोपाल से संचालित होने वाले सोम गु्रप के सिरगिट्टी स्थित कार्यालय व अन्य ठिकानों पर दबिश देकर जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है कि सिरगिट्टी के बॉटलिंग प्लांट के अलावा अन्य स्थानों पर आईटी की टीम सघन जांच-पड़ताल कर रही है। हजारों करोड़ों के इस गु्रप पर आयकर विभाग की नजर काफी पहले से थी और आज सुबह-सुबह अचानक टीम ने ताबड़तोड़ जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आयकर की छापामार टीम में इन्दौर और मुम्बई के अधिकारी शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि सोम गु्रप के सिरगिट्टी स्थित डिसलरी में इन्दौर और मुम्बई की संयुक्त आयकर टीम ने सुबह आठ बजे धावा बोला है। टीम में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल है। सभी लोग बन्द कमरे के अन्दर जांच पड़ताल कर रहे है।
