कोरबा@एनटीपीसी कोरबा ने हर्षोल्लास से मनाया 49 वां स्थापना दिवस

Share

कोरबा 07 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 7 नवंबर 2023 को एनटीपीसी लिमिटेड के 49 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । श्री मधु एस, परियोजना प्रमुख (कोरबा) ने विकास भवन परिसर में एनटीपीसी ध्वज फहराते हुए उपस्थित कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा के यह सुखद संयोग है कि, कोरबा परियोजना का स्थापना दिवस वर्तमान में भी किया जा रहा है । मैं कामना करता हूं कि कंपनी, कंपनी के कर्मचारियों, और उनके परिवारों का भविष्य उज्ज्वल, सुखद व समृद्ध हो। इस दौरान एनटीपीसी ध्वजारोहण के साथ ही सभी एनटीपीसी कर्मियों ने नैगमिक गीत ‘‘अंधकार की घोर निशा में ज्योति किरण बनकर हम छाये’’ सुस्वर गाया गया साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मौजूदगी में केक भी काटा गया।
श्री मधु एस, परियोजना प्रमुख (कोरबा) ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी की स्थापना दिनांक 07 नवम्बर 1975 को राष्ट्र को निर्बाध और सुनिश्चित बिजली उपलध कराने के उद्देश्य से हुई थी । आज एनटीपीसी विगत 49 वर्षों में अधिक सशक्त हुई है तथा यह विद्युत क्षेत्र में वैश्विक रूप से बिजली उत्पादन व्यवसाय की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ खुद को प्रमुख विद्युत कंपनी के रूप में स्थापित किया है । जो टीम एनटीपीसी के सदस्यों की प्रतिबद्धता, समर्पण, सक्षमता और सृजनात्मकता के कारण ही संभव हो पाया है । हमने अपनी उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण- हितैसी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण पहल की है, जो भविष्य में निरंतर सफलता सुनिश्चित करेगी । श्री मधु एस, परियोजना प्रमुख (कोरबा) ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है, क्योंकि आज हम 07 नवंबर 1975 में, शून्य से शुरू होकर 73,824 मेगावाट, कंपनी के रूप में अपना 49वी स्थापना दिवस मना रहे हैं। इसी सत्र में उन्होंने कहा कि आज एनटीपीसी न सिर्फ थर्मल पावर उत्पादन के व्यवसाय में है अपितु, यह गैस,सोलर, हाइड्रो, विंड सभी माध्यमों से बिजली उत्पादन कर देश को रोशन कर उसके विकास में अपना योगदान दे रहा है । एनटीपीसी रिनीवल और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है । एनटीपीसी विद्युत कार्य से जुड़े सभी क्षेत्रों में अवसरों की तलाश कर रही है । एनटीपीसी का लक्ष्य 2032 तक 130 गीगावाट क्षमता प्राप्त करने का है। चालीस साल पुराना होने के बावजूद हमारा कोरबा स्टेशन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । हमने सभी महत्?वपूर्ण मापदंडों में अपनी कुशलता सिद्ध की है । अक्टूबर 2023 माह के अंत तक, कोरबा परियोजना का प्रदर्शन उपलçध भरा रहा है । हमने अक्टूबर माह के अंत तक 89.02 त्न पीएलएफ के साथ 11,887.857 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन किया है। इस दौरान हमारी उपल?धता 93.36 त्न रही है । परियोजना की उत्कृष्ट कार्यशैली के कारण विभिन्न क्षेत्रों जैसे एनवायरनमेंट, सुरक्षा, इंडस्टि्रयल हाइजीन,पावर प्लांट परफॉर्मेंस, सीएसआर,पçलक रिलेशन आदि में अवार्ड मिले हैं। सारे अवार्ड्स मिलने का श्रेय कोरबा टीम के प्रत्येक सदस्य को जाता है । हाल ही हिन्दी पखवाड़ा, स्वच्छता पखवाड़ा, तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया । इस दौरान हमने न? सिर्फ एनटीपीसी अपितु कोरबा के स्कूलों व कॉलेजों में भी, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply