- बड़ा दावा कहा केल्हारी,जनकपुर रेल लाईन नही बनवा पाई तो छोड़ दूंगी राजनीति।
- जनकपुर के साप्ताहिक बाजार में रेणुका सिंह ने आमसभा को किया संबोधित।
- कई मुद्वो पर विधायक गुलाब कमरो को भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने घेरा।
बैकुण्ठपुर 07 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया की भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट इस बार काफी हाई प्रोफाईल सीट हो चुकी है,पूरे पांच वर्ष तक क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले विधायक गुलाब कमरो को केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कड़ी टक्कर मिल रही है, भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह द्वारा अपने अंदाज में कांगे्रस प्रत्याशी गुलाब कमरो को घेरा जा रहा है,भरतपुर क्षेत्र में रेत परिवहन एक बड़ा मुद्वा बन गया है। रविवार को जनकपुर साप्ताहिक बाजार की आमसभा में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने रेत के मुद्वे पर गुलाब कमरो को भी ललकारा है,कमरो पर अनेक आरोप भी लगाये गये और रेणुका सिंह ने यहां तक कह दिया कि यदि वे केल्हारी जनकपुर तक रेल लाईन नही ला पाईं तो राजनीति से सन्यास ले लेंगी,जाहिर सी बात है रेणुका सिंह की उक्त घोषणा का भरतपुर क्षेत्र में काफी असर पड़ेगा।
जनकपुर की आम सभा में मतदाताओं को संबोधित करते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि कोरोना काल में गरीबो के लिए केन्द्र सरकार ने चावल भेजा भूपेश बघेल ने उसमें भी चोरी की, पांच हजार करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है जांच जारी है,महादेव एप का पैसा कहां गया है,कोई नही बचेगा। ये जनता की गाढी कमाई का पैसा है। छत्तीसगढ को अटल जी ने बनाया है,भारतीय जनता पार्टी ने सिंचा है संवारा है,इन लोगो ने पांच वर्ष में तबाह कर दिया। 1.5 लाख करोड़ रूपये का कर्ज पांच साल में लिया गया है,गोठान में ना चारा है,न जानवर है,कागज मे गोबर बिक रहा है,समूह की बहनो को पैसा नही दिया जा रहा है,सभी के साथ धोखा किया गया है। रेणुका सिंह ने कहा कि यह अमृतकाल है अमृतकाल में प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को सशक्त बनाने का काम किया है,हम अमेरिका से भी सशक्त बनने की दिशा में काम कर रहे हैं, हम सबसे सशक्त समृद्व और स्वच्छ राष्ट्र बनाना चाहते हैं। और इस अमृतकाल के लिए बहुत बड़े पैसे का प्रबंधन किया जा रहा है, छत्तीसगढ पीछे ना रह जाए,इस विधानसभा चुनाव में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के भाईयो बहनों आप सभी भाजपा को वोट करें क्षेत्र के विकास के लिए एक मौका दें,मुझे विधायक बनांए मुझे पता है कैसे प्रस्ताव बनाया जाता है कैसे बजट आता है,खजाना कहां है। उन्होने केन्द्र सरकार से पैसे लाकर विकास का वादा किया और कहा कि छत्तीसगढ में सरकार बनते ही पहली केबिनेट मीटिंग में 16 लाख गरीबो के लिए आवास पर निर्णय लिया जाएगा। गरीबो के लिए आवास बनाए जाएंगे उस घर में शौचालय बनाए जाएंगे,वहां पर बिजली और पानी की व्यवस्था होगी। उन्होने क्षेत्र में नज जल योजना के तहत हो रहे काम के विषय में कहा कि इस काम के लिए छत्तीसगढ को 9 हजार करोड़ रूपये दिया गया है यह भूपेश बघेल और गुलाब कमरो का पैसा नही है यह जल मंत्रालय भारत सरकार का पैसा है देश के 19 करोड़ परिवार तक कांग्रेस ने पानी नही पहुचाया था। गुलाब कमरो विधायक है खांेगापानी लेदरी में 24 घंटे में केवल 20 मिनट पानी आता है। गुलाब कमरो द्वारा खुद को बाहरी बताये जाने पर रेणुका सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी,राहुल गांधी,ज्योत्सना मंहत को भी दूसरे क्षेत्र मंे जाकर चुनाव लड़ते हैं। उन्होने खुद को कोरिया की बेटी बताया और कहा कि वे जब विधायक मंत्री बनती है तो पूरा कोरिया खुश होता है,भरतपुर सोनहत क्षेत्र की जनता ने मुझे यहां विकास के लिए बुलाया है,प्रधानमंत्री जी के सपनो को पूरा करने के लिए बुलाया है। गुलाब कमरो को ललकारते हुए उन्होने कहा कि गुलाब कमरो यह कहता है कि रेणुका सिंह का यहां आना अशुभ है,हां अशुभ है। सचिव छत्रपाल की मौत को याद करते हुए उन्होने कहा कि छत्रपाल सचिव को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है,पंचायत के सारे प्रतिनिधि को याद रखना होगा,उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने आत्महत्या कर लिया,और इसके पहले ही सुशाइड नोट लिखा गया था,जिसमें गुलाब कमरो की गाड़ी में घूमने वाले गुंडो का नाम लिखा था,वे गुंडे आज गांड़ी मे घुम रहे हैं,छत्रपाल का परिवार रो रहा है। बैगा की नौकरी लगाते है और मरने के लिए बस्तर भेजते हैं,वहां पर लड़की की इज्जत लूटी जा रही है,लड़का कमरे में मर रहा है। नौकरी डाॅ0रमन सिंह ने भी लगाई थी,नियम बना था परीक्षा कोरिया मंे होगी नौकरी भी कोरिया में होगी,पंद्रह साल तक इस पर काम भी हुआ। और ये अत्याचारी जो जनता के दुख को नही समझते हैं नौकरी के साथ साथ सजा देते हैं। बैगा भाई बहनो से उन्होने आह्वान करते हुए कहा कि बैगा जनजाति इस क्षेत्र में और कवर्धा के क्षेत्र में है आपको इस क्षेत्र में लाया जाएगा। विधायक गुलाब कमरो के समर्थको की ओर ईशारा करते हुए उन्होने कहा कि गुंडो रेणुका आ चुकी है,अपनी गंुडागर्दी बंद कर दो। ये गुंडागर्दी जो गरीब को सताये उनके लिए रेणुका बहुत बड़ी गुंडा है,जो जनता का काम ना सुने उनके लिए रेणुका जिंदा है। पैसा खाने,भ्रष्टाचार करने वाले को भी रेणुका सिंह ने खरीखोटी सुनाई और अशुभ कहने वाले बयान की निंदा की। रेणुका सिंह ने गुलाब कमरो को कहा कि वे अपना बोरिया बिस्तर बांध ले हमारी सरकार आने वाली है । उन्होने भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र को भी जनता के सामने रखा।
दिल्ली ट्रेन का भी किया जिक्र
भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने आम जन को संबोधित करते हुए अंबिकापुर से दिल्ली तक चल रही टेªन का भी जिक्र किया,और इसे बड़ी उपलब्धि बताया,बरवाडीह लाईन,अंबिकापुर रेनुकूट लाईन,गढवा,कलकत्ता तक सरगुजा को जोड़ने की बात भी उन्होने कही। रेणुका सिंह ने कहा कि 90 करोड़ राशि स्वीकृत हुई है दरिमा का एयरपोर्ट बनकर तैयार है फरवरी से उड़ान शुरू होगी। भरतपुर क्षेत्र में सड़क,कोटाडोल,केल्हारी को ब्लाॅक बनाने की बात कही। युवाओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र बनाने का वादा किया। रेणुका सिंह ने एक बार अवसर देने का आग्रह किया, और हर क्षेत्र में अपना कार्यालय खोलने की बात कही। मंच से उन्होने भरतपुर क्षेत्र के निवासी सुमित शर्मा की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा तानाशाह आतंक और भय का माहौल स्थापित करने वालो से जनता को बचाना है,जो बाहर हैं वे अंदर जाएंगे।
फिर उठा रेत का मुद्दा
भरतपुर क्षेत्र में रेत का मुद्दा प्रमुख रूप से हावी है,पिछले कई वर्षो से इस पर विरोध भी देखने को मिल रहा है,इस बात को आम सभा के मंच से एक बार फिर उठाते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि मेरा नाम सुनते ही बालू चोर जहां से आए हैं वही चले जाएंगे। रेणुका सिंह वही करेगी जो जनता कहेगी,इस क्षेत्र में काम के लिए पैसे की जरूरत है,उपर में भाजपा की सरकार है राज्य में भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना है जिसके बाद क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा आप सिर्फ आशिर्वाद दीजिए बाकी काम मेरा है। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से गुलाब कमरो की विदाई का उन्होने आह्वान भी किया । पंडो एवं गोड़ समाज के उत्थान के लिए गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी द्वारा किसी प्रकार का काम ना करने का आरोप भी उन्होने लगाया।
तो दे दुंगी राजनीति से इस्तीफा
प्रत्याशी रेणुका सिंह ने अपनी चुनावी सभा में एक बड़ी घोषणा कर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है,उन्होने मंच से कहा कि मेरे द्वारा सूरजपुर को जिला बनाने का वादा किया गया था,ना बनाये जाने पर राजनीति छोड़ने का वादा किया था और सूरजपुर जिला बन गया। आज भी कहती हूं यदि केल्हारी जनकपुर तक रेल लाईन नही ला पाई तो राजनीति से इस्तीफा दे दंूगी। भरतपुर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने की बात रेणुका सिंह ने कही।