अंबिकापुर,07 नवम्बर 2023। गोवा में मीरामार बीच पर 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक 37 वें नेशनल गे स का आयोजन हुआ, इसमें 28 राज्यों व आठ केंद्र शासित प्रदेश से 10 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। नेशनल गेम में छाीसगढ़ से मिनी गोल्फ में विविध केटेगरी से 27 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया। स्पर्धा की शुरुआत से ही छाीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांच पदक प्राप्त करने में सफलता अर्जित की है। इसमें सरगुजा जिला मिनी गोल्फ संघ से सिंगल इवेंट में प्रेरणा सिंह ने कांस्य पदक पर कजा जमाया। टीम इवेंट विमेंस में शिवानी सोनी ने कांस्य पदक हासिल किया। आकाश दुबे और साकेत केडिया ने नेशनल गे स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सरगुजा का नाम रोशन किया। छाीसगढ़ प्रदेश के मिनी गोल्फ की टीम का रायपुर रेलवे स्टेशन पर ढोल-नगाड़े से स्वागत किया गया। प्रदेश टीम के साथ टीम मैनेजर हेमंत खूटे, महिला टीम की कोच कल्पना स्वामी तथा पुरुष टीम के कोच राणा अजय सिंह शामिल हुए। छाीसगढ़ राज्य की ओर से राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह तकनीकी अधिकारी, रेफरी के रूप शामिल हुए। इस उपलçध पर सरगुजा जिला मिनी गोल्फ संघ, वुडबाल संघ, फैंसिग संघ, नेटबॉल संघ, सा ट टेनिस संघ, ड्राप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ सरगुजा के साथ सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ परिवार खिलाडिय़ों को बधाई दी।
