ा पहले चरण में 20 सीटों पर 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ…इस बार 2018 से 6.01 फीसदी कम वोटिंग
ा छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर करीब सभी जगह पर मतदान शांतिपूर्ण रहा
रायपुर,07 नवम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ के पहले चरण की 20 सीटों पर 7 नवंबर की शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया है। दोपहर 3 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुकमा में 2 अलग-अलग ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए हैं।
वहीं सुकमा, बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर की चार घटनाएं भी सामने आई हैं। सुकमा के मीनपा में मुठभेड़ जारी था। जानकारी अनुसार तीन जवान घायल हुए हैं।
निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक शाम 5 बजे तक बीस विधानसभाओं के मतदान का औसत प्रतिशत 70.87 रहा है।
जिले वार आँकड़े
ा पंडरिया-71.6 प्रतिशत
ा कबीरधाम ( कवर्धा )- 72.89प्रतिशत
ा खैरागढ़- छुईखदान- गंडई – 76.36प्रतिशत
ा डोंगरगढ़-77.40 प्रतिशत
ा राजनांदगांव-74 प्रतिशत
ा डोंगरगांव-76.80 प्रतिशत
ा खुज्जी-72.01 प्रतिशत
ा मोहला-मानपुर-अंबागढ चौकी-76 प्रतिशत
ा अंतागढ़- 70.72 प्रतिशत
ा भानुप्रतापपुर-79.10 प्रतिशत
ा उत्तर बस्तर कांकेर – 76.13 प्रतिशत
ा केशकाल-74.49 प्रतिशत
ा कोंडागांव – 76.29 प्रतिशत
ा नारायणपुर-63.88 प्रतिशत
ा बस्तर-71.39 प्रतिशत
ा जगदलपुर-75 प्रतिशत
ा चित्रकूट-70.36 प्रतिशत
ादंतेवाड़ा-62.55 प्रतिशत
ा बीजापुर-40.98 प्रतिशत
ा कोंटा-50.12 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटर लिस्ट के अनुसार, इन सीटों पर 40,78,681 मतदाता हैं। प्रथम चरण के मतदान के अंतर्गत आने वाली सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है।
महिला मतदाताओं की संख्या 20,84,675 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 19,93,937 है। 69 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच मुकाबला है।
राज्य में प्रथम चरण के लिए 5,304 चुनाव बूथ बनाए गए थे और 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया। मोहला-मानपुर (दुर्ग संभाग), अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर और कोंटा (सभी बस्तर संभाग में) में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक जारी रहा। ये सीटें नक्सली इलाके की हैं। वहीं, खैरागढ़, डोंगरगढ़, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, राजनांदगांव, डोंगरगांव, पंडरिया और कवर्धा में मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहा।
सबसे अधिक खैरागढ़ तो सबसे कम बीजापुर में मतदान
पहले चरण में 20 सीटों पर 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ,
इस बार 2018 से 6.01 फीसदी कम वोटिंग
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 70.87प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा खैरागढ़, सबसे कम बीजापुर में वोटिंग दर्ज की गई हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार 2018 से 6.01 फीसदी कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है।नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की 3 दिन पहले नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। उनकी बेटी और पिता वोट काने पोलिंग बूथ पहुंचे थे। इसी तरह कवर्धा में मतदान केंद्रों के बाहर भाजपा के बूथ पर भगवान राम के साथ प्रत्याशी के होर्डिंग लगाए गए हैं।
कलेक्टर एवं एसपी ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र चितालंका में किया मतदान
मतदाताओं से मतदान में सक्रियता के साथ सहभागिता निभाने का किया आग्रह
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक 83 चितालंका-2 में पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत नंदनवार एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने अपने परिवार के साथ आम मतदाताओं के साथ कतार मैं लग कर मतदान किया। साथ ही बनाए सेल्फ ी जोन में दोनों अधिकारियों ने अपने परिवार जनों के साथ सेल्फी ली, इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नंदनवार ने जिले के मतदाताओं से मतदान में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये इस महापर्व में सक्रिय भूमिका निभायें। इसके साथ ही अपने घर-परिवार के मतदाताओं सहित अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
इस मतदान केंद्र में शेरसिंह ने 93 साल की उम्र में पहली बार किया मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले शेरसिंह हिड़को ने 93 साल की उम्र में पहली बार मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।
शेरसिंह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 93 के अंतर्गत भैंसा कन्हार (क) बूथ पर मतदान किया है।