बैकुण्ठपुर@युवा और उच्च शिक्षित होना जनता को पसंद आ रहा

Share

  • सीमित संसाधन में बड़ी लड़ाई की तैयारी आम आदमी पार्टी की।
  • आम आदमी पार्टी को बैकुंठपुर विधानसभा में हल्के में लेना कहीं भाजपा और कांग्रेस की भूल तो नहीं।
  • पहले चुनाव में मामला रहता था दोतरफापरंतु इस बार बैकुंठपुर विधानसभा में मामला हुआ चौतरफा।

बैकुण्ठपुर 06 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। पहली बार पूरे दमखम के साथ आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ रही है। चुनाव पूर्व इस पार्टी के बड़े नेताओं ने कई दौरा छत्तीसगढ़ में किया, कई सभाओं का आयोजन किया। वर्तमान में भी आम आदमी पार्टी के बड़े नेता पूरी तरह सक्रिय हैं। प्रदेश में चुनाव पूर्व सबसे पहले अपने वादों का पिटारा खोलने वाली भी आम आदमी पार्टी ही थी। और भाजपा कांग्रेस से पहले ही आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपने प्रत्याशियों के पत्ते खोले थे। प्रत्याशी चयन में भी शिक्षित युवाओं और बेदाग चेहरों को ध्यान में रखकर टिकट वितरण किया। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर आकाश जायसवाल ने लगभग साल भर पहले ही अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी थी। बतौर प्रत्याशी टिकट फाइनल होने के पश्चात अब वे पूरे जोर शोर से प्रचार प्रसार और सघन जनसंपर्क में लगे हुए हैं। देखा यह जा रहा है कि युवा और शिक्षित होना उनके काफी काम आ रहा है। और जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। सादगीपूर्ण तरीके से सीमित संसाधन में पुरजोर तरीके से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर आकाश जायसवाल मैदान में है।
आम आदमी पार्टी को बैकुंठपुर विधानसभा में हल्के में लेना कहीं भाजपा और कांग्रेस की भूल तो नहीं
अभी तक होने वाले चुनाव में मामला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच दो तरफा रहा करता था। इसी बीच अपनी जातिगत समीकरणों के माध्यम से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आई है। परंतु शुन्य से शुरुआत करने वाली आम आदमी पार्टी के जोर-शोर से बैकुंठपुर विधानसभा का मामला अब इस चुनाव में पेचीदा हो चला है। जिस जोश और ऊर्जा के साथ आम आदमी पार्टी अपनी युवाओं के टीम के साथ लोगों को साधने में लगी है। कहीं ना कहीं अन्य पार्टियों के लिए यह चिंता का विषय है। ऐसे में दोनों स्थापित पार्टीयां भाजपा और कांग्रेस, द्वारा आम आदमी पार्टी को हल्के में लेना कहीं उनके लिए मुसीबत का सबब ना बन जाए। यह बात जन चर्चा का विषय है जहां से ऐसे तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply