रायपुर@कुल 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज

Share


मतदान केन्द्र सुरक्षा से लेकर मार्ग व्यवस्था तक केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल,डीआरजी,एसटीएफ,कोबरा और बस्तर फाइटर्स की स्पेशल फोर्सेस रहेंगे तैनात


रायपुर,06 नवम्बर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निवार्चन 2023 के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान आज 7 नवम्बर को होगा। कल पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत कुल 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
बता दें संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के साथ ही सामान्य पोलिंग बूथों में वोटिंग का समय निर्धारित है।
सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक व सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने में अपनी ताकत झोंक रहे हैं।
पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित मंत्री, विधायक और नए चेहरों के भाग्य का फैसला आज ईव्हीएमं कैद होगा।


प्रथम चरण के उम्मीदवार


प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं।


प्रथम चरण के मतदाता


प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।


मतदान केंद


प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


मतदान का समय


पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।


पहले चरण का 20 विधानसभा


पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला- मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।


20 विधानसभा में 223 प्रत्याशी


राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।


कौन- कौन वीआईपी कहां से लड़ रहा है चुनाव
ी पूर्व सीएम- डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव


ी मंत्री- मोहम्मद अकबर कवर्धा, मोहन मरकाम कोंडागांव, कवासी लखमा कोंटा। (सभी कांग्रेस)
ी पूर्व मंत्री- विक्रम उसेंडी अंतागढ़, लता उसेंडी कोंडागांव, केदार कश्यम नारायणपुर, महेश गागड़ा बीजापुर।
ी विधानसभा उपाध्यक्ष- संतराम नेताम केशकाल। (सभी भाजपा)
ी 2 प्रदेश अध्यक्ष- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष कोमल हुपेंडी भानुप्रतापुर।
ी 1 पूर्व आईएएस- नीलकंठ टेकाम (भाजपा) केशकल।
ी 1 पूर्व आईपीएस- अकबर राम कोर्राम (हमर राज पार्टी) भानुप्रतापुर।


पहले चरण के नक्सल प्रभावित 600 से अधिक मतदान केंद्रों में सुरक्षाबलों की तैनाती,
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने संभाला मोर्चा


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नक्सल प्रभावित 600 से अधिक मतदान केंद्रों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। यहां मंगलवार 7 नवंबर को मतदान है। इसके लिए संभाग में सुरक्षा व्यवस्था तैयार किया गया है। मतदान केन्द्र सुरक्षा से लेकर मार्ग व्यवस्था तक केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और बस्तर फाइटर्स की स्पेशल फोर्सेस तैनात रहेंगे। पड़ोसी राज्य तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, ओçड़शा की स्पेशल फोर्सेस भी मोर्चा संभालेंगे।नक्सल संवेदनशीलता के आधार पर 600 से अधिक मतदान केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा घेराव किया जाएगा। संभाग के 35 से अधिक मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिला कमाण्डों संभालेंगी। वहीं नक्सलियों गतिविधियों की निगरानी के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा बम डिसपोजल टीम और डॉग स्कवॉड भी अलर्ट मोड पर हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply