कोरबा,06 नवम्बर 2023(घटती-घटना)। छाीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र मोदी गारंटी योजना को लेकर रामपुर प्रत्याशी श्री ननकीराम ने भाजपा कार्यलय में प्रेसवार्ता ली। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किए जन घोषणा पत्र में गांव, गरीब, किसान, महिला,युवा और बच्चों के चहुंमुखी विकास और प्रदेश को समृद्ध छाीसगढ़ बनाने के उद्देश्य से यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र बनाने के लिए प्रदेश के 90 विधानसभा स्तर में आम जनता के समीप पहुंचकर, उनके मन के बात को एकत्रित कर घोषणा पत्र बनाया गया है। उन्होंने कहा छाीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। किसानों के 21 मि्ंटल प्रति एकड़ धान को 31 सौ रुपए की दर से खरीदे जाएंगे, ताकि उनको आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न बनाया जा सके। बीजेपी का घोषणापत्र जिसे ‘मोदी की गारंटी 2023’ नाम दिया गया है के अंतर्गत घोषणा पत्र में हर परिवार को 10 लाख तक मुफ़्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा ढ्ढ 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे । 50त्न सçसडी के साथ याज मुक्त लोन दिया जाएगा, साथ ही गरीब महिलाओं के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर सçसडी दिया जाएगा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का रिकॉर्ड है कि घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं, एक संकल्प है जिसे भाजपा सरकार ने सदैव पूरा किया है । उन्होंने कहा के भाजपा ने छाीसगढ़ को बनाया था, क्योंकि वो हमारा संकल्प था साथ ही 15 साल तक भाजपा ने छाीसगढ़ की सरकार भी चलाया। अभी 05 साल कांग्रेस की सरकार रही पर इन पांच सालों में कांग्रेस ने प्रदेश को फिर बीस साल पीछे धकेल दिया है ,जिसके चलते अब प्रदेश की जनता एक बार फिर बदलाव चाहते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार देखना चाहती है,जिसका परिणाम यह होगा के कोरबा के चारो विधानसभा सीट भाजपा के झोली में आ रही है । प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह,पूर्व महापौर जोगेश लांबा , अशोक चावलानी,कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
