सूरजपुर,06 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला स्वीप के तहत दिए गए निर्देश के अनुसार जिले के सभी विकास खंडों में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली एवं नाटक के द्वारा मतदान के लिए बच्चों के द्वारा अपील की गई। उनके द्वारा संदेश दिया गया की सभी मतदान में शामिल हो और एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करें।
