वकील ने कहा-मंत्री को फंसाया गया है…
सात दिनों की ईडी हिरासत में भेजे गए बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक
वकील ने कहा- मंत्री राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं
मंत्री को फंसाया गया है वकील
कोलकाता,06 नवम्बर 2023 (ए)। राशन घोटाला में गिरफ्तार वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को सोमवार को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें सात दिनों की ईडी हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। ईडी के साल्टलेक कार्यालय से बाहर लाए जाने के दौरान ज्योतिप्रिय ने स्पष्ट रूप से सहमे हुए कहा कि मैं बिल्कुल ठीक नहीं हूं। इसके साथ यह भी कहा कि मैं निर्दोष हूं।
राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं मंत्री
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ज्योतिप्रिय के वकील ने दावा किया कि अदालत के आदेश के बावजूद कमांड अस्पताल में मंत्री के लिए कोई मेडिकल बोर्ड गठित नहीं किया गया था। मंत्री राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं। उन्हें फंसाया गया है।
मंत्री के लिए जितना संभव हो सका, उचित तरीके से काम किया गया
वहीं, सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने दावा किया कि मंत्री को तीन दिनों तक कोलकाता के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय अस्पताल में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। इसके बाद मंत्री को मेडिकल जांच के लिए कमांड हास्पिटल ले जाया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में यह भी दावा किया कि मंत्री के लिए जितना संभव हो सका, उचित तरीके से काम किया गया।
ज्योतिप्रिय के पूर्व पीए ने कहा- मैं बाकिबुर को जानता हूं
ज्योतिप्रिय के पूर्व व्यक्तिगत सहयोगी (पीए) अभिजीत दास ने कहा कि मैं राशन घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी बाकिबुर रहमान को जानता हूं। उसका आफिस आना-जाना नियमित था। अलग-अलग कंपनियों से पैसे का लेन-देन चल रहा था, मुझे पता था। मंत्री के निर्देश पर ही मैंने अपनी मां और पत्नी को निदेशक नियुक्त किया था।
कल्याण ने मल्लिक की खुले तौर पर की आलोचना
दूसरी ओर, लोकसभा सदस्य कल्याण बंद्योपाध्याय ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को घसीटने के लिए मल्लिक की खुले तौर पर आलोचना की, वहीं पार्टी की एक अन्य सांसद डा काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि पार्टी व्यक्तिगत स्तर पर किसी की ओर से किसी भी अनियमितता की जिम्मेदारी नहीं लेगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ज्योतिप्रिय ने कहा था कि यह भाजपा की साजिश है तथा ममता व अभिषेक को सब कुछ पता है।
वन विभाग कौन संभालेगा आठ को हो सकता है फैसला
ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार हुए 11 दिन बीत चुके हैं। उनका विभाग कौन संभालेगा यह फिलहाल तय नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि आठ नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसमें इस पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। मल्लिक वन विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं। ऐसे में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है।