अंबिकापुर@स्वीप कार्यक्रमों में युवा ले रहे बढ़चढ़ कर हिस्सा

Share

छात्र-छात्राओं नेपोस्टर,रंगोली बनाकर,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए ली मतदान की शपथ

अंबिकापुर,06 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। मतदान के प्रति जागरूकता और शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य के साथ स्वीप कार्यक्रमों में जिले के युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जिला प्रशासन सरगुजा तथा विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल होकर युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी नूतन कुमार कंवर, महाविद्यालय के प्राचार्य आर एन खरे,सम्बन्धित अधिकारी, महाविद्यालय के प्रोफेसर,छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान अपील करते हुए तैयार की वीडियो अतिथियों के समक्ष दिखाई गई। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मतदान से सम्बन्धित रंगोली एवं पोस्टर का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वरचित कविता, गीत, नुक्कड़ नाटक, नृत्य के द्वारा युवा मतदाताओं ने वोट के महत्व से सभी को अवगत कराया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply