अंबिकापुर,06 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित एमसीएच परिसर से मरीज के परिजन की बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दी। युवक ने बाइक चोरी की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कमलेश्वर राजवाड़े जयनगर का रहने वाला है। वह अपनी बेटी को इलाज के लिए 4 नवंबर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज स्थित एमसीएच में भर्ती कराया है। शाम 5 बजे कमलेश्वर बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 3550 से बेटी को देखने आया था और बाइक को परिसर में खड़ी कर वार्ड में चला गया। दूसरे दिन सुबह घर जाने निकाला तो उसकी बाइक नहीं थी। किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई थी। वह मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
