अंबिकापुर,05 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शराब के नशे में धूत कैश वाहन के चालक ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक बाल-बाल बच गया। वहीं स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को जत कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीएमएस कैश मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी की वेन चालक कमलेश शराब के नशे में धुत था। रविवार की दोपहर बनारस चौक के पास नशे की हालत में वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार बाल -बाल बच गया पर स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाकारी वाहन को जत कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
