सूरजपुर@अन्य पार्टियां व निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार को लेकर अपना दमखम लगा रहे

Share


सूरजपुर,05 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में दोनों प्रमुख दल भाजपा कांग्रेस सहित अन्य पार्टिया व निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार को लेकर अपना दमखम लगा रहे हैं साथ ही निर्वाचन आयोग के द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए कई जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं लेकिन सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा का एक गांव सतनगर का जाबर पारा जहां लगभग 200 से ज्यादा मतदाता है हैं आज यहां के मतदाता चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं चुनाव बहिष्कार करने वजह बताई जा रही है कि गांव में सड़क और पुल का ना होना ग्रामीणों के अनुसार छाीसगढ़ निर्माण को 23 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, इस दरमियान कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों की सरकार रही, लेकिन आज भी इस गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक की लेकिन आज तक इन ग्रामीणों की सुध किसी ने नहीं ली जिससे निराश होकर आखिरकार यह ग्रामीण अब विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिए हैं वहीं इस इलाके के जनप्रतिनिधि भी इन ग्रामीणों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं,।
भैयाथन विकासखंड मुख्यालय से लगे ग्राम सत्यनगर के ग्रामीणों ने पुल व रोड नही तो वोट नहीं बात कह रहे इतना ही नहीं बैनर में राजनैतिक दल को गांव में प्रवेश वर्जित है लिखा हुआ है। जबकि शत प्रतिशत मतदान कराने चुनाव आयोग के निर्देश पर गांव गांव स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बावजूद इसके चुनाव बहिष्कार करने की बात सामने आ रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply