अंबिकापुर,@बिलासपुर से एटीएम टेम्परिंग कर भाग रहे तीन युवक अंबिकापुर में गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,05 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। बिलासपुर सहित अन्य बड़े शहरों में एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर रुपए निकाल कर महेन्द्रा थार वाहन से भाग रहे तीन आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपियों द्वारा सरगुजा में किसी तरह की टेम्परिंग किए जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने इनके कजे से 1 नग देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस, 77 हजार रुपए नकदी सहित अन्य हथियार व सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सरगुजा पुलिस को शुक्रवार की देर रात को मुखबिर से जानकारी मिली की महेन्द्रा थार वाहन से कुछ लोग बिलासपुर, नागपुर सहित अन्य शहरों से एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर रुपए निकाल कर भाग रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मणिपुर क्षेत्र में प्वाइंट लगाकर संदिग्ध महेन्द्रा थार वाहन को रोक कर तलाशी ली तो तीन युवक पाए गए। तीनों युवकों से पूछताछ करने पर मामला संदिग्ध लगने पर हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई। इनके कजे से पुलिस ने 77 हजार रुपए नकदी सहित 1 नग देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस, दो नग चाकू, 17 नग एटीएम कार्ड, 3 नग मोबाइल, 2 नग पेन कार्ड, आधार कार्ड पाया गया। पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बिलासपुर, नागपुर, जबलपुर सहित अन्य जगहों पर एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर अंबिकापुर के रास्ते यूपी भागने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने आरोपी साहिल खान, पिता नजमे सहन उम्र 21 वर्ष, निषाद अहमद पिता सगीर अहमद उम्र 29 वर्ष व मोहम्मद अतहर पिता नसीमउल्लाह उम्र 29 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ यूपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि इन आरोपियों द्वारा सरगुजा में एक भी एटीएम टेम्परिंग की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है। तीनों आरोपी बिलासपुर व अन्य शहरों में एटीएम टेम्परिंग की घटना को अंजाम देकर महेन्द्रा थार से अंबिकापुर के रास्ते यूपी भाग रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से देशी कट्टा सहित अन्य हथियार जत किए है। इनके द्वारा सरगुजा में एटीएम टेम्परिंग किए जाने की मामला नहीं पाए जाने पर पुलिस ने इनके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है। वहीं सरगुजा पुलिस ने आरोपियों के संबंध में बिलासपुर पुलिस को भी जानकारी दे दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply