जांच नहीं होने से ग्रामीण भड़के
चांपा,04 नवम्बर 2023 (ए)। अकलतरा विकास खंड के दल्हा पोड़ी गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है। ग्रामीणों ने अपने गांव में जुलूस निकालकर मतदान नहीं करने की मुनादी भी करा दी है। ग्रामीण अपने गांव के सरपंच और सचिव से परेशान है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने मिलकर लाखों रुपए का घोटाला किया है। जिसकी जांच नहीं की जा रही है। घोटाले की जांच के लिए दो साल पहले शिकायत भी की गई थी। लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जनपद सीईओ ने की आधी अधूरी जांच कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश
ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा के बाद जनपद सीईओ ने आधी अधूरी जांच कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ग्रामीणों ने पारदर्शिता के साथ जांच नहीं होने पर गांव में प्रचार के लिए प्रत्याशियों को भी प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी है।
दल्हा पोड़ी शंकर गांव में 20 वार्ड है। 5 हजार के करीब मतदाता हैं। ग्रामीणों के मुताबिक चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद जनपद पंचायत ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जाच भी शुरू कराई लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुई। जनपद पंचायत के सीईओ ने अब मामले में टाल मटोल कर रहे हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …