- जनता ने कहा हां..जिस पर विधायक ने कहा तो फिर मैं राहुल जी को कंफर्म कर दु ना।
- क्या विधायक प्रत्याशी ने राहुल गांधी को कंफर्म कर दिया कि वह जीत रही हैं?
- क्या बैकुंठपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है…विधायक ने जनता से जीत का आश्वासन ले लिया?
- राहुल गांधी को कंफर्म कर दिया अब कांग्रेस को बैकुंठपुर विधानसभा के लिए सोचने की जरूरत नहीं है।
- कांग्रेस प्रत्याशी ने राहुल गांधी तक जानकारी पहुंचा दी है कि बैकुंठपुर जीत रहे हैं.. क्या यह वजह हो सकती है कि बैकुंठपुर में राहुल गांधी का दौरा हो सकता है?
बैकुण्ठपुर 04 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यासी के नामांकन रैली के दौरान जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए एक वीडियो कांग्रेस प्रत्याशी का सोशल मीडिया पर वायरल है जिस वीडियो में देखा जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी अपने चुनाव की नतीजे भीड़ से पूछ रही थी, विधायक प्रत्याशी ने भीड़ से पूछा कि जीतेंगे की नहीं? जब लोगों ने कहा कि चुनाव जीतेंगे तब उन्होंने कहा तो मैं राहुल गांधी को कंफर्म कर दु ना कि हम चुनाव जीत रहे सरकार बन रही, इस वायरल वीडियो को सुनने वाले तरह-तरह से इस वीडियो की चर्चा कर रहे हैं, कुछ का कहना है क्या वह नामांकन वाले भीड़ से ही अपना जीत तय कर बैठी हैं? क्या नामांकन वाली भीड़ ने ही उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दे दिया? और क्या विधायक ने अपने सबसे श्रेष्ठ नेता राहुल गांधी को अपने जीत सुनिश्चित कर दी? यह विधायक के अंदर का डर है या फिर सही में उनकी जीत उसे भीड़ ने सुनिश्चित कर दी? जिसकी जानकारी विधायक प्रत्याशी ने राहुल गांधी को भी दे दी है, जिस पर सूत्रों का कहना है कि वह आने वाले भी हैं क्योंकि वह भी जान चुके हैं कि इस विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है।
ज्ञात होगी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर शोर से जारी है वहीं पहले चरण के चुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर चल रहा है साथ ही दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ रहा है,बात बैकुंठपुर विधानसभा की यदि की जाए तो बैकुंठपुर विधानसभा में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इस बार शुरुआती रूझान में कमजोर नजर आ रही थी वहीं नामांकन के बाद से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ चुका है और वह फिलहाल काफी मजबूत नजर आ रहा है पिछले चुनावों की अपेक्षा। विधानसभा में प्रत्याशियों सहित पार्टी ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन भी करके अपनी मजबूती सामने रखी है जिसमे सबसे पहले भाजपा ने नामांकन के दिन पूर्व मुख्यमंत्री को बुलाकर अपार संख्या जुटाकर अपना और प्रत्याशी के समर्थन में जन समर्थन साबित किया वहीं उसके जवाब में कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपनी ताकत झोंकी और उन्होंने भी अच्छी संख्या में भीड़ जुटाकर नामांकन किया। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भीड़ भले अच्छी खासी जुटी लेकिन भीड़ को नियंत्रित कर एकजुट कर पाने में विधायक समर्थक असफल रहे जो देखने को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली के दिन आमसभा भी आयोजित की गई जहां उप मुख्यमंत्री को भी उपस्थित जन समूह को संबोधित करना था जो संभव नहीं हो सका उनका आना जाना ही देखा गया लेकिन उपस्थित लोगों को विधायक प्रत्याशी वर्तमान विधायक ने जरूर संबोधित किया। विधायक प्रत्याशी वर्तमान विधायक ने भीड़ को संबोधित करते हुए यहां तक पूछा की क्या उपस्थित जनता उन्हे समर्थन दे रही है, वह जीत रही हैं की नहीं यह भी उन्होंने लोगों से पूछा जब लोगों ने हां कहा तब उन्होंने कहा आप यदि हां कह रहे हैं तो क्या मैं राहुल गांधी जी को बता दूं की में जीत रही हूं तब उपस्थित लोगों ने फिर हां कहकर जवाब दिया। विधायक प्रत्याशी विधायक का उपस्थित लोगों से जीतने के नाम पर पूछा गया सवाल आम सवाल है सभी प्रत्याशी जनता से पूछते हैं और एक तरह से वह अपना आंकलन करते हैं लेकिन बैकुंठपुर कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक का यह कहना की वह राहुल गांधी जी को बता दें यह एक नया प्रश्न नजर आया। इस प्रश्न के बाद लोगों के मन में दो सवाल हैं एक तो कांग्रेस पार्टी में सर्वे सर्वा राहुल गांधी ही हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश अध्यक्ष का पार्टी में कोई अस्तित्व नहीं क्योंकि विधायक साथ ही प्रत्याशी ने सीधे राहुल गांधी के नाम का सहारा लिया, वहीं यह भी सवाल है की क्या उनकी टिकट दिल्ली दरबार से तय हुई है? प्रदेश स्तर से किसी ने उनके लिए प्रयास नही किया। वहीं अब लोग यह भी जानना चाहते हैं की क्या विधायक साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ने राहुल गांधी से बता दिया है की उन्हे जनता ने जीत का आशीर्वाद दे दिया है और अब वह बैकुंठपुर विधानसभा में आकर एक सभा करने वाले हैं। विधायक की जनता के बीच कही बातों से तो यही लगता है की उन्होंने राहुल गांधी से कह दिया है और वह जरूर बैकुंठपुर आने वाले हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन के दिन ही उपस्थित लोगों से हां में जवाब पाकर खुद की जीत तय मान ली है?
इस बीच यह भी चर्चा है की कांग्रेस प्रत्याशी ने एक तरह से नामांकन के दिन ही उपस्थित लोगों से हां में जवाब पाकर खुद की जीत तय मान ली है और वह अब निश्चिंत भी हैं क्योंकि भीड़ ने उन्हे अपना समर्थन दे दिया है और उन्हे अब चुनाव को लेकर कोई चिंता नहीं है। वैसे राहुल गांधी से विधायक साथ ही विधायक प्रत्याशी ने क्या कहा क्या उन्होंने उन्हे बताया की वह जीत रही हैं यह जनता जानना चाहती है जो जानना उसका अधिकार भी है क्योंकि विधायक प्रत्याशी ने मंच से कहा है की वह राहुल गांधी से कहने वाली हैं की उन्हे जनता का समर्थन मिल चुका है और वह जीत चुकी हैं।
क्या विधायक साथ ही प्रत्याशी ने राहुल गांधी से खुद की जीत सुनिश्चित बता दी है, जिस वजह से इस विधानसभा में राहुल गांधी का आना तय माना जा रहा है?
विधायक साथ ही प्रत्याशी ने आमसभा में लोगों से सीधा सवाल किया की क्या वह जीत रही हैं इस पर उपस्थित लोगों ने कहा हां और उसके बाद प्रत्याशी ने यह भी कहा की क्या वह राहुल गांधी को बता दें,अब उन्होंने बताया की नहीं राहुल गांधी को की उनकी जीत सुनिश्चित हो चुकीं है यह तो वही जाने लेकिन माना जा रहा है उन्होंने बताया जरूर होगा और अब राहुल गांधी विधानसभा में प्रचार के लिए आयेंगे जो तय नजर आ रहा है।
पिछले चुनाव में राहुल गांधी का आना ही उनके लिए जीत का राह आसान कर गया था
पिछले चुनाव में राहुल गांधी की आमसभा बैकुंठपुर में आयोजित हुई थी और वही आमसभा कांग्रेस विधायक की जीत का कारण बना था,अब देखना है की क्या राहुल गांधी फिर आते हैं बैकुंठपुर क्या वह आकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए दोबारा प्रयास करते हैं। वैसे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रदेश के नेता और प्रदेश अध्यक्ष कोई महत्व नहीं रखते उनका सीधे राहुल गांधी से सम्पर्क है वहीं वह राष्ट्रीय अध्यक्ष की जगह राहुल गांधी को ही सीधे संवाद करती हैं यह भी संघ समझ में आता है।