अम्बिकापुर,@जनजातियों के आजीविका में बढोतरी के लिए बीजेपी देगी दो-दो बकरियां

Share

अम्बिकापुर,04 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संपल्प पत्र जारी कर कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर दी है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का संपल्प पत्र लॉन्च किया। बीजेपी ने प्रदेश की सभी संभागों के लिए अलग-अलग मेनिफेस्टो लॉन्च किया है। बीजेपी ने जनजातिए परिवार के विकास के लिए विशष घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने वादा किया है कि राज्य के प्रत्येक जनजातिए परिवार को आजीविका में बढ़ोतरी के लिए 2 बकरियां देंगी। शनिवार को शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर छाीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन ने विशेष कर सरगुजा अंचल के लिए जारी बीजेपी का घोषणा पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि तेंदूपाा संग्राहकों के लिए छात्रवृçा, स्वास्थ्य सविधाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल की गई है। इसके अंतर्गत तेन्दूपाा संग्राहकों को उचित मुआवाजा एवं आगे बढऩे के लिए आवश्यक संसाधनों तक पहुंच भी प्रदान की जाएगी।
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्रा में वादा किया है कि सरकार बनने पर हम फड़ मुंशियों को कमीशन के अलावा 25 हजार रुपए वार्षिक मानदेय भी देंगे। साथ ही जनजति कल्याण के लिए 5 लाख वनाधिकार पट्टे भी बांटे जाएंगे। आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाने की घोषणा भी की गई है। प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद राम विचार नेताम, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. आशा लकड़ा, संभागीय चुनाव प्रभारी विधायक अनंत ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप ङ्क्षसह सहित अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply