प्रतापपुर,04 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)।सूरजपुर जिले के तमोर पिंगला अभ्यारण्य रमकोला के वन क्षेत्र बोंगा में हाथी ने चौकीदार को सूड़ से लपेटकर पटक दिया फिर पैर कूचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं वनपाल भागने में सफल रहा। भागने के दौरान कई गजह गिरने से वह जख्मी हो गया। ये दोनों बाइक से शुक्रवार की शाम सेंचुरी क्षेत्र बोंगा से धौलपुर की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे तमोर पिंगला अभ्यारण्य रमकोला के वनपाल रामसाय राम उम्र 42 वर्ष तथा चौकीदार रामचंद्र राम पिता सुख साय उम्र 58 वर्ष दोनों बाइक से सेंचुरी क्षेत्र बोंगा से धौलपुर की ओर जा रहे थे। तभी अचानक बोंगा से लगभग सात किलोमीटर दूर सेंचुरी क्षेत्र के झोरो-झिंटो
जंगल के रास्ते में मौजूद हाकु नाला के पास अचानक उनका सामना जंगल में विचरण कर रहे 27 हाथियों के दल से हो गया। अचानक हाथियों के दल को अपने सामने खड़ा देखकर दोनों बाइक से उतरकर भागने लगे। जिसमें वनपाल तो भागने में कामयाब हो गए पर चौकीदार रामचंद्र भाग नहीं सका और दल के एक हाथी ने उसे अपनी सूंड़ में लपेटकर जमीन पर पटकते हुए पैरों से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर हाथियों के दल से बचकर निकलने में कामयाब हुए वनपाल रामसाय राम कई जगहों पर गिरते पड़ते घायल अवस्था में शाम सात बजे के आसपास बोंगा पहुंचे और घटना की सूचना तमोर पिंगला अभ्यारण्य रमकोला (सेंचुरी क्षेत्र) के अधिकारियों को दी। जख्मी वन पाल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक चौकीदार के शव को पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। वन विभाग ने मृतक चौकीदार के परिजन को तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए दी।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …