अम्बिकापुर@21 किलो ग्राम गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,04 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। सीतापुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कजे से कुल 21 किलो ग्राम गांजा जत किया है। जिसकी कीमत 3 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सीतापुर एसडीओपी राजेन्द्र मंडावी को मुखबिर से सूचना मिली की एक आरोपी स्कूटी से गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगरैलगढ़ पुलिया के पास घेराबंदी कर स्कूटी सवार को तलाशी ली तो उसके कजे से 3 किलो गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 45 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी दीपक कुशवाहा पिता अनिरूद्ध कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी रायकेरा केनापारा थाना सीतापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छुटने के बाद पुन: गांजा तस्करी के कारोबार में जुट गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं दूसरे मामले में पत्थलगांव क्षेत्र के गांजा तस्कर पिकअप में गांजा लेकर महेशपुर होते हुए अंबिकापुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर एसडीओपी ने टीम के साथ घेराबंदी कर संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकर तलाशी ली तो 19 किलो गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा व पिकअप वाहन सहित 48 हजार रुपए नकद व तीन मोबाइल जत किया है। पुलिस ने आरोपी रामसुन्दर चौहान पिता लोहरा राम चौहान उम्र 46 वर्ष निवासी सुरजगढ़ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर, निरंजन चौहान पिता किरतु राम उम्र 46 वर्ष निवासी भैसामुड़ा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर व रामकरण चौहान पिता रंगलाल चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी सुरजगढ़ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को गिरफ्तार कर थाना लाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है। कार्रवाई में थाना सीतापुर से उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रामबचन सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, रामकुमार सिंह, अर्जुन पैकरा, दिनेश भगत, धनकेश्वर यादव, आलोक गुप्ता, सैनिक विनायक लकड़ा, रमेश शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply