- स्कूली बच्चों के सभा में उपस्थिति को लेकर भी कहा,स्कूली बच्चों के माध्यम से भीड़ जुटाने का किया गया प्रयास
- पटना के करजी स्कूल ग्राउंड में विधानसभा अध्यक्ष सहित सांसद की आमसभा सोची समझी रणनीति,अनिल जायसवाल भाजपा नेता
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,03 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। भाजपा नेता अनिल जायसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष सहित क्षेत्रीय सांसद के पटना के करजी शासकीय स्कूल ग्राउंड में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष के आयोजित आमसभा को आचार संहिता का उलंघन बताया है और मामले में चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की है,भाजपा नेता अनिल जायसवाल ने कहा है की बैकुंठपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्र की सांसद पटना के करजी शासकीय स्कूल ग्राउंड पहुंचे थे उन्होंने स्कूल ग्राउंड में ही आमसभा की और प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की उन्होंने अपील की जबकि यह आचार संहिता का खुला उलंघन है यदि अनुमति नहीं ली गई है तो वहीं यदि अनुमति ली गई तो शासकीय स्कूल ग्राउंड में अनुमति किसने दी यह भी गंभीर विषय है और चुनाव आयोग को मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की जरूरत है क्योंकि शासकीय स्कूल ग्राउंड में वह भी स्कूल दिवस आचार संहिता लगने के दौरान किसी राजनीतिक दल की आमसभा खासकर सत्ताधारी दल की आमसभा कई शंकाओं को जन्म देती है और इसे एक प्रकार से अपनी सरकार की योजनाओं का प्रचार माना जा सकता है।
बता दें की करजी के जिस शासकीय स्कूल ग्राउंड में विधानसभा अध्यक्ष सहित सांसद कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आमसभा करने पहुंचे वह वर्तमान सरकार की योजना अंतर्गत संचालित आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी स्कूल ग्राउंड है और वहां ग्राउंड में ही स्कूल भी संचालित है वहीं भाजपा नेता अनिल जायसवाल का कहना है की विधानसभा अध्यक्ष और सांसद का करजी स्कूल ग्राउंड में आना कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करना सुनियोजित था और उन्हे इसका फायदा मिल सके इसलिए उन्होंने ऐसा किया क्योंकि जिस समय आमसभा आयोजित हुई उस समय एक पाली की छुट्टी होनी था वहीं दूसरी पाली के के स्कूल संचालित होना था और इस समय पलकों का भी स्कूल में आना स्वाभाविक होता है और इसीलिए वहीं कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनिल जायसवाल ने मामले में चुनाव आयोग का ध्यान आकृष्ट कराया है और कहा है की वह मामले में उचित कार्यवाही करे और इस मामले में संज्ञान ले।
स्कूली बच्चे भी नजर आए आमसभा में
विधानसभा अध्यक्ष सहित सांसद की आमसभा में स्कूली बच्चे भी नजर आए जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। बच्चे कैसे पहुंचे सभा स्थल तक यह सवाल उतना बड़ा नहीं है क्योंकि स्कूल का समय था वह भी एक पाली की छुट्टी हुई थी दूसरी पाली लगने वाली थी लेकिन स्कूल कैंपस में शासकीय स्कूल कैम्पस में राजनीतिक कार्यक्रम आमसभा वह भी आचार संहिता के दौरान इसको लेकर भाजपा नेता की आपत्ति सामने आई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने शासन के द्वारा अंग्रेजी स्कूल खोलने की बात भी की गई मंच से,जबकि वह उसी स्कूल कैंपस में मौजूद थे जो अंग्रेजी स्कूल शासन ने खोला है,यह प्रचार का मामला है,अनिल जायसवाल
अनिल जायसवाल ने कहा की विधानसभा अध्यक्ष सहित सांसद का करजी स्कूल में आमसभा करना कोई संयोग नहीं है और न ही ऐसा माना जा सकता है की यह कार्यक्रम के लिए निर्धारित जगह है,कार्यक्रम उसी स्कूल कैंपस ग्राउंड में किया गया जहां शासन या वर्तमान सरकार का अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अंग्रेजी स्कूलों की बात भी की यह साबित करता है वह वहां पहुंचकर स्कूल दिखाकर प्रचार करना चाह रहे थे जो वह करके चले गए।
भीड़ जुटाने में असफल हुए कांग्रेसी,गिने चुने लोगों के बीच ही हुई आमसभा
अनिल जायसवाल ने यह भी कहा की कांग्रेस कार्यकर्ता भीड़ जुटा पाने में असफल रहे,उनके बड़े नेता के कार्यक्रम में पूरा कोरिया जिला इक्कट्ठा किया गया फिर भी हजार की संख्या नहीं छू पाए कार्यकर्ता,अनिल जायसवाल ने यह भी कहा की यदि स्कूली बच्चे उनके अभिभावक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया जाए तो उपस्थित लोगों की संख्या दहाई में भी नहीं थी जो कार्यकर्ताओं के द्वारा जुटाई जानी थी।