बिलासपुर@पेड न्यूज के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई

Share


छपे समाचार को एमसीएमसी ने माना पेड न्यूज़,कांग्रेस के विज्ञापन खर्च में जोड़ा


बिलासपुर,03 नवम्बर 2023 (ए)।
विधानसभा चुनाव के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल ने बेलतरा के कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी के संबंध में प्रकाशित एक स्थानीय दैनिक में प्रकाशित समाचार को पेड न्यूज माना है। रिटर्निंग ऑफिसर ने केशरवानी को नोटिस भी जारी किया। साथ ही प्रकाशित समाचार को पेड न्यूज मानते हुए इसे विज्ञापन की श्रेणी के अंतर्गत प्रत्याशी के निर्वाचन खर्च में शामिल किया गया है। कुछ अन्य समाचारों को लेकर भी अन्य प्रत्याशियों को भी नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें पेड न्यूज माना जाए या नहीं।
बिलासपुर जिला निर्वाचन कार्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर के न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की स्थापना की गई है, जो संचार के विभिन्न माध्यमों यथा समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन एवं सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान किये जाने वाले प्रचार की निगरानी का कार्य कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply