रायपुर@छत्तीसगढ़ में भाजपा ने की घोषणा-पत्र जारी

Share


धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल
महिलाओं को हर साल 12,000 और भी बहुत कुछ
मोदी की गारंटीः 3100 रुपए में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी भाजपा
सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास,भाजपा ने बनाया भाजपा ही संवारेगी


रायपुर,03 नवम्बर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने बीजेपी की घोषणा पत्र जारी कर दी है, जिसमें सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है। घोषणा पत्र का नाम मोदी की गारंटी दिया गया है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा ने बनाया, भाजपा ही संवारेगी टैग लाइन के साथ घोषणा पत्र जारी किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी मानसुख मांडविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत कई प्रत्याशी और नेता मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान होंगे। जबकि दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर वोटिंग होगी। दोनों चरणों के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।
एक मुश्त करेंगे भुगतान 12000 सालाना हर विवाहित महिला को दिया जाएगा।
अमित शाह ने की बड़ी घोषणा, सरकार बनने पर रामलला के दर्शन की व्यवस्था करेगी भाजपा
छत्तीसगढ़ भाजपा ने आगामी चुनाव हेतु छत्तीसगढ़ की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव लेकर अपने संकल्प पत्र की घोषणा कर दी है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का भगवान राम से गहरा नाता है। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए रामलला के दर्शन की व्यवस्था भाजपा सरकार कराएगी।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र मोदी की गारंटी तैयार किया है। इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसके अंतर्गत 21 मि्ंटल/एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर हम खरीदेंगे। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा।
पंडरिया में सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भाजपा की सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार ने जो छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का पाई-पाई खाया है। उसका हिसाब देना होगा।
जांच आयोग बनाकर कानूनी तरीके से जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कवर्धा जिले के पंडरिया में चुनावी सभा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला किया।
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का खजाना पर छत्तीसगढ़ दलित, आदिवासी और पिछड़ों का है. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के खजाने को एटीएम बनाकर दिल्ली में भाई-बहन के चरणों में चढ़ाने का काम कर रहे हैं. जो व्यक्ति अपने प्रदेश की गरीब जनता का विकास करने की बजाए अपना राजनीति विकास करना चाहता हो, वह छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल कांग्रेस का बनाया हुआ प्री-पेड बनाया हुआ सीएम है. अगर गलती से भी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन गए तो कांग्रेस इस प्री-पेड कार्ड को रोज स्वैप कर रोज हजारों-करोड़ रुपए ले जाएगी. अगर छत्तीसगढ़ का सारा पैसा दिल्ली चला गया तो क्या छत्तीसगढ़ का विकास हो सकता है क्या।


बीजेपी के घोषणा पत्र को सीएम भूपेश बघेल ने बताया जुमला पत्र


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए है। भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी इस टैग लाइन के साथ बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी’ दिया है।
इस घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान किए गए हैं। किसानों, धान का और युवाओं को फोकस किया है। साथ ही इस घोषणा पत्र में एक लाख सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है। 5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी का वादा किया है। साथ ही 4500 रुपए तक बोनस का भी वादा किया है। तो प्रदेश में 500 रुपए सिलेंडर देने का भी बड़ा ऐलान किया है। बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद सीएम भूपेश ने इस घोषणा पत्र को जुमला बताया है। सीएम भूपेश बघेल ने ​ट्वीट किया है कि ये तो सच में यही निकला


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply