अंबिकापुर,@रिटायर्ड कर्मचारी के भूले एटीएम कार्ड से 80 हजार रुपए की निकासी

Share

अंबिकापुर,03 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। राजस्व विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी का एटीएम कार्ड 5 दिन पूर्व कहीं खो गया था। इसके बाद उसके खोते से एटीएम द्वारा कई बार में 80 हजार रुपए निकाल लिया गया। रिटायर्ड कर्मचारी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सकल साय गांधीनगर थाना क्षेत्र के पटपरिया का रहने वाला है। वह राजस्व विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी है। 24 अक्टूबर को एटीएम के माध्यम से रुपए निकाला था। 30 अक्टूबर को उसका एटीएम कार्ड कहीं खो गया। इसके बाद उसके खाते से 80 हजार रुपए निकाले जाने का मौसेज आया। वह बैंक जाकर पता किया तो बताया गया कि 30 से 1 नवंबर के बीच कई बार में कुल 80 हजार रुपए एटीएम कार्ड के माध्यम से निकाला गया है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply