नई दिल्ली@प्रदूषण के चलते दिल्ली की भयावह स्थिति

Share


घनी धुंध की परत छाई;शाम 4 बजे एक्यूआई 450 के पार
गैस चेंबर में तब्दील हुआ दिल्ली-एनसीआर
आनंद विहार में एक्यूआई पहुंचा 865
नोएडा,गुरुग्राम,गाजियाबाद,फरीदाबाद में भी हालात खराब


नई दिल्ली,03 नवम्बर 2023 (ए)।
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से अब सांसों पर संकट आ गया है। हर सांस के साथ दिल्लीवाले पूरे दिन में 40-50 सिगरेट के बराबर धुआं फेफड़ों तक पहुंचा रहे हैं। गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी दिल्ली ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बाहर क्या अब तो लोगों को घरों में भी सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है।दीपावाली में 9 दिन बचे हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी से दमघोंटू हो गई है और सभी शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं। इस सीजन में दिल्ली के एक्यूआई ने 800 का आंकड़ा भी पार कर दिया है। सुबह-सुबह जहां लोधी रोड का एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया, वहीं सुबह 10 बजे के आसपास आनंद विहार का एक्यूआई 865 मापा गया। वहीं नोएडा सेक्टर-62 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 558 दर्ज किया गया।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply