सूरजपुर,02 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार तथा जनपद पंचायत रामानुजनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत रामानुजनगर के कैडेटों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए आग्रह किया जा रहा हैं। बिना किसी लालच एवं भय के साथ 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए घर-घर जाकर समझाइश दी जा रही है। जनपद पंचायत रामानुजनगर के नोडल अधिकारी श्री एस तिग्गा एवं माधुरी भंडारी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित मतदाता जागरूकता दल घर जाकर सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें तथा कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …