बैकुण्ठपुर@आज अंतिम तिथि तक 8 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन पत्र जमा

Share

कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव जमा किया नामांकन पत्र
बैकुण्ठपुर,02 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र क्रमांक 03 के तहत आज नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि तक 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा की है। आज नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम तिथि में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के मौजदूगी में जमा की है।
इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आकाश जायसवाल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ दुर्गेष साहू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मेजर प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी से सोमार साय लोहार, गोडवाना गणतंत्र पार्टी से संजय सिंह कमरो एवं निर्दलीय प्रत्यासी बृजमोहन साहू ने नामांकन पत्र जमा किया है।
नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 31 अक्टूबर
नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक 2 में मंगलवार 31 अक्टूबर, 2023 को सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।
नाम वापसी 2 नवम्बर
अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा सुपुर्द करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) द्वारा गुरुवार 2 नवम्बर, 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में जमा होगा।
मतदान 17 नवम्बर
कोरिया जिले में मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर, 2023 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे के बीच होगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply