पलारी@एक और आप प्रत्याशी ने दिया झटका,वापस लिया नामांकन

Share


पलारी,
02 नवम्बर 2023(ए)। चुनाव से पहले बहुत से समीकरण बनते बिगड़ते है, लेकिन ऐन वक्त पर आम आदमी पार्टी को उसके ही प्रत्यासी ने ही झटका दे दिया है, कसडोल विधान सभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी लेख राम साहू ने अपना नाम वापस ले लिया है।
भाजपा, कांग्रेस, बसपा, जोगी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी इस बार छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में चुनाव लड़ रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। बताया जा रहा है कि, लेखराम साहू को बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा अपने साथ सीएम बघेल से मिलवाने के लिए लेकर कहीं निकल गए हैं। साहू के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि, कांग्रेस में शामिल करवाने में बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। कसडोल से आप के घोषित प्रत्याशी लेखराम साहू से उनकी पार्टी के कार्यकताओं-नेताओं से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि पार्टी के पदाधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply