रामानुजगंज कन्हर बेरियर से 400 नग कंबल जत
बलरामपुर/रामानुजगंज,02 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। वाहन चेकिंग के दौरान उडऩ दस्ता दल ने बलरामपुर जिले के धनवार बेरियर से दो वाहनों से कुल 3 लाख 91 हजार रुपए जत किया है। वहीं रामानुजगंज कन्हर बेरियर से वाहन चेकिंगे के दौरा 400 नग कंबल जत किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 36 हजार रुपए बताई जा रही है।
विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को पालन कराने के लिए उडऩ दस्ता टीम का गठन किया गया है। वहीं उडऩ दस्ता टीम व जिला पुलिस द्वारा जिले के बेरियरों के पास प्वाइंट लगाकर दूसरे जिले व प्रदेश से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में बलरामपुर जिले के धनवार बेरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान उडऩदस्ता टीम ने वाहन क्रमांक सीजी 15 डीटी 2300 से 1 लाख 30 हजार व डीएल सीजी 4727 से 2 लाख 61 हजार 5 सौ रुपए जत किए गए हैं। वाहन चालकों से उक्त रुपए के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर उडऩ दस्ता दल ने जत की कार्रवाई की है। वहीं रामानुजगंज कन्हर नाका के पास से जांच के दौरान एक वाहन से 400 नग कंबल जत किया गया है। जिसकी कीमत 1 लाख 36 हजार रुपए बताई जा रही है।