अम्बिकापुर,02 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने तथा 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण किए जाने के पश्चात गुरुवार 2 नवम्बर को नाम निर्देशन वापसी का अंतिम दिन रहा। जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 03 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 44 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे। इनमें ने 03 अभ्यर्थियों के नाम वापसी के बाद कुल 41 अभ्यर्थी विधानसभा निर्वाचन में शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिए, अर्थात 12 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर से 02 निर्दलीय प्रत्याशियों प्रदीप अग्रवाल एवं रामकुमार सिंह टेकाम ने नाम वापस लिए, अर्थात अब कुल 13 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से निर्दलीय प्रत्याशी चक्रधर पैकरा ने नाम वापस लिया, अर्थात 16 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …