महीने में मिलने वाली राशन के लिए पांच किलोमीटर का कारण पड़ता है सफर
- मनोज कुमार –
लखनपुर,02 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड में विकास कार्य नहीं होने पर ग्रामीण महिलाओं ने वोट नहीं करने की बात कही है। तो वहीं इस बार अन्य ग्रामीणों ने विधायक बदलने की बात कही है पूरा मामला लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम चोडेया के आश्रित ग्राम तुरगा के साचरघाट का है। पण्डो और उरांव समाज के लगभग 30 परिवार निवास रथ हैं। जहां के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पूर्व विधायक के द्वारा पिछले पंचवर्षीय चुनाव के समय सड़क सहित मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था। चुनाव जीतने के बाद समस्याओं से निजात दिलाना तो दूर ग्रामीणों से मुलाकात करने भी नहीं पहुंचे जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा नाराजगी है। विकास नहीं होने पर महिलाओ ने वोट नहीं देने की बात कही तो वही अन्य ग्रामीणों ने विधायक बदलने की बात कही है।
राष्ट्रपति के दाक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो महिला ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस पहुंच नहीं पाती और कांवर के सहारे गर्भवती महिलाओं और मरीजों को 2 किलोमीटर मुख्य मार्ग में ले जाना पड़ता है। बच्चों को स्कूल आने-जाने प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षकों को स्कूल आने-जाने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे बच्चो के पढ़ाई भी प्रभावित होती है। कुछ ग्रामीणों को तो यह भी नहीं पता कि उनका विधायक कौन है आज तक उन्होंने अपने विधायक को देखा तक नहीं है। तो गांव का विकास बहुत दूर की बात है। क्षेत्रीय विधायक तो अपने क्षेत्र में विकास कार्य की बात तो करते हैं परंतु धरातल पर विकास कोसों दूर है।